होम / Panipat Crime : मालिक की अलमारी से 1.40 लाख रुपए कैश चोरी कर फरार हुआ नौकर 

Panipat Crime : मालिक की अलमारी से 1.40 लाख रुपए कैश चोरी कर फरार हुआ नौकर 

• LAST UPDATED : October 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पानीपत जिला के सनौली खुर्द गांव में स्थित आरा आफिस से 1.40 लाख कैश चोरी कर नौकर फरार हो गया। मालिक कैश को अलमारी में रखकर अपने काम पर गया था। जब वह वापस लौटा, तो नौकर और कैश दोनों ही गायब मिले। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी नौकर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

Panipat Crime : 1 लाख 40 हजार रुपए उसने कार्यालय में अलमारी में रखे थे

सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद साउद ने बताया कि वह कैराना, जिला शामली का रहने वाला है। उसका आरा सनौली खुर्द, पानीपत में है। 8 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे वह डेढ़ लाख रुपए लेकर अपने आरा आफिस पर आया था। जिसमें से उसने 2 हजार रुपए अपने नौकर ताहिर निवासी गांव चरथावल जिला मुजफ्फरनगर को दिए थे। 8 हजार रुपए उसने अपने पास रख लिए और बाकी 1 लाख 40 हजार रुपए उसने आरा के कार्यालय में स्थित अलमारी में रखे थे। जिसकी चाबी उसने ऑफिस के भीतर ही रखी थी।

अलमारी खोली, तो उसमें कैश नहीं मिला

इसके बाद वह काम पर चला गया था। दोपहर करीब सवा 2 बजे वह आरा कार्यालय पर लौटा तो वहां ताहिर नहीं मिला। उसने उसे कॉल की, तो कॉल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने अलमारी खोली, तो उसमें कैश नहीं मिला। तब पता लगा कि आरोपी ताहिर कैश चुरा कर फरार हो गया।

Sirsa Court ने हत्यारोपी को सुनाई उम्रकैद की सज़ा

PM Modi Taunts Congress : कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए…, वर्चुअली संबोधित कर पीएम बोले

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox