India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime News : हरियाणा के फरीदाबाद में एक जज के नौकर ने विश्वासघात करते हुए उनके खाने में जहर मिला दिया, वहीं इस जहरीले खाने को खाकर जज और उनकी पत्नी के बेहोश हो गए, जिसके बाद नौकर घर में रखी नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने इस मामले केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक़ वीरेंद्र प्रसाद सेशन जज के पद से 30 सितंबर को ही रिटायर्ड हुए थे और पिछले करीब एक माह से वह एनआईटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 21 बी में रह रहे हैं। उन्होंने एक नेपाली नौकर राजू को अपने यहां रखा हुआ था। आरोपी नौकर ने शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिला दिया। रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आरोपी नौकर वारदात को अंजाम देने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक निकाल कर ले गया। एनआईटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रही है।