India News Haryana (इंडिया न्यूज), Para Athletics Navdeep : इसराना उपमंडल के गांव बुआना लाखु में आज खुशी का माहौल रहा। पेरिस में पैरा ओलंपिक 2024 में भारतीय भाला फेंक एथलीट नवदीप को अर्जुन अवार्ड के लिए घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है पहले उन्हें पेरिस पैरालंपिक 2024 में रजत पदक विजेता घोषित किया गया था। बाद में ईरानी एथलीट बेत सयाह सादेध को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसका नवदीप का रजत पदक स्वर्ण पदक के रूप में अपग्रेड कर दिया गया था।
आज गुरुग्राम एक कार्यक्रम में भारत के 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा की है । जिसमें बुआना लाखु के भाला फेंक एथलीट नवदीप को अर्जुन अवार्ड के लिए घोषित किया है। बता दें नवदीप मलिक का कद छोटा है। वह कुश्ती खेलना पसंद करता था। इस दौरान चोट लगने पर नवदीप ने भाला फेंकना शुरू किया। उन्होंने वर्ल्ड पैरा एथलीट चैंपियनशिप 2023 में 40.05, एशियाई पेरा गेम्स 2024 में 40.48 मीटर भाला फेंक में चौथा स्थान पाया था। वर्ल्ड पैरा एथलीट चैंपियनशिप 2024 में 42.82 मीटर पार दिया था । बता दे नवदीप के पिता आज दुनिया में नहीं है उनकी माता मुकेश रानी है जो अपने लाडले के कारनामे से बहुत खुश है।