होम / Happy Card : अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कर रही है नई-नई योजनाएं लागू : बिशम्बर सिंह

Happy Card : अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कर रही है नई-नई योजनाएं लागू : बिशम्बर सिंह

• LAST UPDATED : July 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Happy Card : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री बिशम्बर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। इससे अंत्योदय परिवारों के घरों में खुशहाली आ रही है। सरकार ने पात्र लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ऑनलाईन सिस्टम लागू किया है और जनकल्याणकारी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा है। बिशम्बर सिंह शनिवार को भिवानी जिला के बवानीखेड़ा में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को हैप्पी कार्ड भेंट कर रहे थे।

Happy Card : इस योजना से गरीब परिवारों को बहुत सहारा मिला

उन्होंने कहा कि यह बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें अंत्योदय परिवारों के लोग साल में एक हजार कि.मी. की यात्रा फ्री कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वे परिवार आते हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए या इससे कम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों के लोगों को बहुत बड़ा सहारा मिला है। इससे अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

सरकार गरीब लोगों के जीवन उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों के जीवन उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान जीएम रोड़वेज दीपक कुंडू ने बताया कि भिवानी जिला मुख्यालय से इस जिला में 56 हजार 538 लोगों के हैप्पी कार्ड प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से करीब साढ़े 32 हजार कार्ड दिए जा चुके हैं, शेष की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Congress in-charge Deepak Babaria ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा जुमलेबाजों की सरकार

यह भी पढ़ें : Biplab Kumar Deb : विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए मोदी सरकार हरियाणा को देगी 14 हजार करोड़ रुपए : बिप्लब देब