इंडिया न्यूज, Haryana News (Commonwealth Games 2022): कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए पदक जीतकर लाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सरकार 16 अगस्त को गुरूग्राम में सम्मानित करेगी। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विजेता खिलाड़ियों को 25 करोड़ रूपए की राशि इनाम के साथ सरकारी नौकरी का प्रस्ताव लेटर भी देंगे। बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर- 44 में ऐपेरेल हाउस में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने इस बार देश के लिए कुल 20 पदक जीते है। जिनमें से 17 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनके अलावा तीन पदक जीतकर हरियाणा के खिलाड़ियों ने टीम का हिस्सा बनकर योगदान दिया। बता दें कि इस बार देश के कुल 55 मेडल आए हैं, जिनमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज पदक शामिल हैं।
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला हॉकी टीम में 8 महिलाए महिलाएं हरियाणा की रहीं, वहीं पुरुष हॉकी टीम में हरियाणा के दो खिलाड़ी शामिल थे। खेल निदेशक पंकज नैन ने बताया है कि प्रदेश सरकार कॉमनवेल्थ गेम्स में विजेता खिलाड़ियों को कुल 25 करोड़ की राशि इनाम में दी जाएगी।
जिनमें से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़, रजत पदक विजेताओं को 75 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी। वहीं इनके साथ चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को साढ़े सात लाख रुपये की राशि इनाम में दी जाएगी।
Commonwealth Games 2022
यह भी पढ़ें: आजादी का अमृत महोत्सव : हर घर पर फहराएं विजयी विश्व तिरंगा प्यारा : कार्तिक शर्मा
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anemia : शरीर में खून की कमी, जिसे एनीमिया कहा…