India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pramod Vij : पानीपत शहरी विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार कुमार विज ने कहा कि हैट्रिक लगने के बाद विकास कार्यों को ओर तेजी से किया जाएगा। भाजपा सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं है। जबकि कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में अपने चेहतों का भला करने का काम किया है। प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने यह शब्द शुक्रवार को सेक्टर 23 स्थित टीडीआई में लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने शुक्रवार को सेक्टर 11-12 एंजल मॉल के समीप, जिला बार एसोसिएशन सभागार व एक होटल में योग प्रशिक्षकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने कहा कि उनको हलके के लोगों का अपार सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है। लोग तीसरी बार भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का मन बना चुके है। पिछले 10 वर्षों में गरीब कल्याण की योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाने का काम भाजपा ने किया।
गरीब व्यक्ति की साझेदारी सरकार में हुई है। उन्होंने कहा कि अब आप लोगों की वोट की ताकत से तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को वह कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर उनको विजयी बनाएं। लोगों ने उनको आशीर्वाद दिया और कहा कि वह भारी मतों से विजयी होंगे। इस मौके पर रविंद्र भाटिया, विजय सहगल, रोकी गहलोत, डिम्पी गुलयानी व मुनीश आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…