India News (इंडिया न्यूज़), Rebel JJP MLAs, चंडीगढ़ : प्रदेश में भाजपा-जजपा का गठबंधन वैसे तो टूट चुका है, लेकिन बीते दिनों चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल की मुलाकात की बात भी सामने आई थी। वहीं अब जजपा के 5 बागी विधायकों पर कार्रवाई की तलवार भी लटक गई है। जी हां, जजपा 5 बागी विधायकों को जल्द ही नोटिस जारी करेगी। भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद पार्टी द्वारा व्हिप जारी करने के बावजूद जजपा के 5 विधायक विधानसभा पहुंचे थे जिसका जजपा ने काफी विरोध भी किया है।
गौर रहे कि 12 मार्च को भाजपा और जजपा का गठबंधन टूट गया था। इसके बाद शाम को नए सीएम नायब सैनी ने शपथ ग्रहण की थी। 13 मार्च को सीएम सैनी की ओर से विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए सदन में विशेष सत्र बुलाया गया था। इस सत्र में जजपा की ओर से व्हिप जारी कर पार्टी विधायकों को अनुपस्थित रहने के लिए कहा था। इसके बाद भी जजपा के पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, रामकुमार गौतम,रामनिवास सुरजाखेड़ा, जोगीराम सिहाग और गुहला चीका से ईश्वर सिंह सदन में पहुंचे थे। हालांकि बाद में वे सभी वोटिंग के समय बाहर चले गए थे।
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने मांगी जेड प्लस सुरक्षा
यह भी पढ़ें : AAP on CAA : आम आदमी पार्टी हरियाणा में लागू नहीं होने देगी सीएए : अनुराग ढांडा
यह भी पढ़े : CM Nayab Singh Saini’s Statement : प्रधानमंत्री से लोकसभा चुनाव सहित हरियाणा के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा