India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident Investigation Wing : जिला में ब्लाइंड सड़क हादसों को सुलझाने के लिए गठित टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टीम ने पिछले दिनों हुए हादसों में से दो दर्जन ब्लाइंड मामलों को जांच के बाद सुलझा दिया है। इसमें आरोपियों के खिलाफ आगामी उचित कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने टीम को इस बड़ी उपलब्धि पर टीम का हौसला अफजाई करने के साथ सम्मानित किया है।
Accident Investigation Wing : सड़क हादसों में से 64 हादसे ब्लाइंड थे
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जिला में घटित हुए सड़क हादसों में से 64 हादसे ब्लाइंड थे। इनको सुलझाना बड़ी चुनौती मानी जा रही थी। इसको स्वीकार करते हुए दो महीने पहले एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन विंग का गठन किया गया। टीम में एएसआई राजेश के नेतृत्व में एएसआई बलिंद्र, एएसआई बालेश, सिपाही कुलदीप, एसपीओ सतीश, एसपीओ जरनेल को शामिल किया गया। टीम ने घटित 64 ब्लाइंड हादसों पर काम किया।
24 ब्लाइंड हादसों को सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की
इनमे घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ अन्य विभिन्न पहलुओं पर जांच की। दो महिने के दौरान इनमें से 24 ब्लाइंड हादसों को सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की। यह टीम अन्य बाकी ब्लाइंड हादसों को भी जल्द ही सुलझा कर पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिए प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को उक्त टीम के प्रत्येक जवान को प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मामलों का विवरण
- अज्ञात वाहन चालक 25 अगस्त को देर शाम बिहौली रोड स्थित गढ़ी छाजू मोड़ पर एक स्कूटी सवार दो युवकों का एक्सीडेंट कर फरार हो गया था। एक्सीडेंट में स्कूटी सवार दिलबाग व मंजीत निवासी बाग वाला मोहल्ला समालखा की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक दिलबाग के चाचा संजय निवासी सराय मौहला समालखा की शिकायत पर थाना समालखा में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। वाहन चालक के बारे कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।
- एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन विंग टीम ने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ ही उक्त मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और आसपास के लागों से बातचित की। गांव भापरा के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो एक ट्रैक्टर ट्राली चालक वहा से गुजरता दिखाई दिया। चालक ने पास में कबाड़ी की दुकान की हुई थी। जो संदेह के घेरे में आया। उसकी गढ़ी छाजू मोड़ के पास स्थित फैक्टरियों के पास गली में ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर जाने बारे जानकारी मिली। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चालक को शामिल जांच किया। इस दौरान मामले का खुलासा हुआ।
- सिवाह के नजदीक जीटी रोड पर इंडेन पेट्रोल पंप के पास 5 अक्तूबर को देर रात अज्ञात वाहन चालक पिकअप गाड़ी का एक्सीडेंट कर फरार हो गया था। एक्सिडेंट के पश्चात पिकअप गाड़ी में आग लग गई थी। राहगिरों ने पिकअप चालक दिलशाद पुत्र अख्तर निवासी गरूनानक नगर दिल्ली को गाड़ी से बाहर निकाला और पानीपत नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहा से परिजनों ने बाद में दिल्ली सफदरगजग हस्पताल में इलाज के लिए दिलशाद को दाखिल करवाया।
- दिलशाद पिकअप में दिल्ली से सामान लोढ कर लुधियान के लिए जा रहा था। पुलिस को दी शिकायत में दिलशाद ने बताया था कि रात करीब 2 बजे सिवाह के नजदीक इंडेन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने एक ट्रक चालक ने बिना डिपर दिए कट मार दिया। जिससे पिकअप की ट्रक में टक्कर हो गई और आग लग गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दिलशाद की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। ट्रक चालक के बारे में कोई सुराग नहीं लग रहा था।
- एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन विंग टीम ने घटनास्थल के आसपास दुकानदारों व पेट्रोल पंप कर्मियों से बातचीत की जिसमें केवल हादसा होने बारे बताया। टीम ने पानीपत और गन्नौर-मुरथल के बीच स्थित टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। यहां दोनों जगह एक यूपी नंबर का ट्रक संदेह के घेरे में आया। ट्रक की संपूर्ण जानकारी हासिल कर ट्रक मालिक को शामिल जांच किया। इस दौरान मामले का खुलासा हुआ। टीम द्वारा इसी प्रकार एक्सीडेंट के अन्य 22 ब्लाइंड मामले सुलझाए गए।
Karnal News : विधवा महिला ने पाई-पाई जोड़ जुटाया था सामान..घर में लगी आग, पल में सब ख़ाक
Karnal News : महिला ने बेटे को दिया जन्म, बच्चे का डायपर बदलने लगी तो रह गई दंग… अस्पताल में हंगामा