India News Haryana (इंडिया न्यूज),Kaithal: कैथल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, कलायत सामान्य बस अड्डा पर रविवार करीब 5 बजे चंडीगढ़ से सिरसा जा रही रोडवेज बस में भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अचानक चारों ओर से बस को धुएं से घिरा देखकर चालक नरवैल सिंह और परिचालक कीमत सिंह हरकत में आ गए। बिना देर किए उन्होंने बस में सवार 60 सवारियों को जैसे तैसे बस से बाहर निकाला।
Panipat: पानीपत में हुई खौफनाक वारदात, युवक को जलाया ज़िंदा! खबर जानकर कांप उठेगी रूह
जब बस की जांच की गई तो पता चला कि पिछले टायरों में चिंगारी के साथ धुआं निकल रहा है। इस दौरान बस चालक अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के सभी प्रयास कर चुका है । वहीं घटना की सूचना उप-दमकल केंद्र में दी गई। केंद्र प्रभारी सत्यवान सिंह के निर्देश पर टीमें मौके पर पहुंचीं। टीम ने हादसा होने से पहले ही आग को काबू कर लिया।
बस चालक नरवेल सिंह ने बताया कि बस चंडीगढ़ से सिरसा जा रही थी। गांव क्योड़क के पास बस के पिछले पहियों के पास ड्रम में तकनीकी खराबी आ गई। बस को जांच के लिए कैथल वर्कशॉप ले जाया गया। खराबी ठीक होने के बाद जैसे ही बस कलायत बस स्टैंड पर पहुंची तो पिछले टायरों से धुआं निकलने लगा। उन्होंने बताया कि कई बार लंबे रूट पर सफर करते समय तकनीकी खराबी के कारण चमड़ा व ड्रम गर्म हो जाते हैं। इससे पिछले टायर जाम हो जाते हैं और दुर्घटना की स्थिति बन जाती है।