India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Gramin Assembly : जब संगठन का हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाता है, तभी सामूहिक प्रयास से बड़े बदलाव संभव होते हैं। संगठन की यही एकजुटता हमें हर चुनौती का सामना करने की ताकत देती है। यह शब्द पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी महिपाल ढांडा ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत कहे। उन्होंने रविवार को विर्क नगर, सौंधापुर, वृंदा एनक्लेव, सचदेवा गार्डन व हरि सिंह कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी महिपाल ढांडा ने कहा हरियाणा के विकास के लिए कांग्रेस की नीतियां नाकाम रही हैं। बीजेपी ने हर क्षेत्र में विकास के नए मापदंड स्थापित किए हैं। हमारी सरकार ने हरियाणा के हर नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। कांग्रेस की नीतियों के अंधकार को बीजेपी ने उजाले में बदला है। बेरोजगारी की समस्या कांग्रेस के शासनकाल में विकराल रूप धारण कर गई थी। बीजेपी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और रोजगार सृजन के लिए कई नई पहल की। अब हरियाणा का युवा रोजगार पा रहा है और भविष्य के प्रति आशान्वित है।
कांग्रेस की बेरोजगारी की नीतियों को भाजपा सरकार समाप्त किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं, ताकि हरियाणा में विकास कार्य निरंतर चलते रहें। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, रामसिंह सैनी, बनारसी दास, रविंद्र, तरूण पांचाल, नरेश कालीरमण, धर्मबीर, पवन सैनी, मनजीत नांदल, दिलावर ढिल्लो, विनोद सरपंच, अमित, मुकेश भोलू, प्रवीण पहलवान, सन्नी, सतपाल, राजबीर व बंटी आदि मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल, होडल के गाँव बंचारी में नेशनल…
गांव रिठौज में चावड़ी रिठोज की ढाणी के पास झोपड़ी मे एक 20 साल के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Youth Suicide : फरीदाबाद में एक पति ने अपनी…
साहा के गांव कडासन में आज मुख्यमंत्री नायाब सैनी पहुंचे। वहीँ ग्रामीणों ने उनका भव्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Govt Employee Gratuity Hike : हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों…
Hairfall: अगर आपके शरीर में भी है इस चीज की कमी, तो हमेशा झड़ते रहेंगे…