India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 8 एक किशोर का अपहरण कर उसके साथ पशुओं की तरह लाठियों से पीटने व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोर आरोपी के पैरों में गिरकर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी किशोर के साथ मारपीट करता रहा। पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित की माता सुनीता पत्नी दीपचन्द वार्ड 8 नूंह ने बताया कि उनका 16 वर्षीय लड़का विधायक आफताब अहमद की कोठी के सामाने खाली मैदान में खेल रहा था। उसी दौरान नूंह का रहने वाला आमिर और सागर वहां आये और उनके बेटे का अपहरण कर विधायक आफताब अहमद की कोठी के पास एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद आमिर ने उसे बुरी तरह लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा।
पीड़ित परिवार ने बताया कि मारपीट करने के बाद आरोपी आमिर उनके घर पर भी आया था, जो उन्हें पुलिस को शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी देकर गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी इसी तरह से बच्चों के साथ मारपीट करता है। सोशल मीडिया पर भी हथियारों के साथ फोटो भी डालता है। लोग आमिर से डरे इसलिए वह मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाता है।
महिला ने बताया कि आरोपी ने अपनी दबंगई दिखाने के लिए अपने साथी सागर से वीडियो भी रिकॉर्ड कराया। उनके बेटे के साथ जब आरोपी आमिर मारपीट कर रहा था तो उनका बेटा रहम की भीख मांग रहा था। आरोपी ने उनके बेटे से पैर पकड़वाए,जिसके बाद उसे छोड़ा गया। पीड़ित ने बताया कि अगर वह आरोपी के पैर नहीं पकड़ता तो आरोपी उसे जान से खत्म कर देता। नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया शिकायत के आधार पर दोनों लोगों के खिलाफ के केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके ठिकाने पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
कार्डधारक एक हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं निशुल्क यात्रा अब तक करीब 1 लाख…
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…