होम / Panipat’s First Indoor Stadium : युवाओं का विजन ही हरियाणा सरकार का मिशन..पानीपत को मिली नई सौगात, जिले के पहले इंडोर स्टेडियम का हुआ भूमि पूजन

Panipat’s First Indoor Stadium : युवाओं का विजन ही हरियाणा सरकार का मिशन..पानीपत को मिली नई सौगात, जिले के पहले इंडोर स्टेडियम का हुआ भूमि पूजन

• LAST UPDATED : December 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat’s First Indoor Stadium : सनौली रोड पुरानी सब्जी मंडी परिसर में पानीपत के पहले इंडोर स्टेडियम के भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, पानीपत एडीसी डॉ पंकज रहे, जबकि वार्ड 10 के पूर्व पार्षद रविन्द्र भाटिया विशिष्ट अतिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता  प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मंडल अध्यक्ष तरसेम गर्ग, पूर्व मेयर अवनीत कौर ने की। पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Panipat’s First Indoor Stadium : सशक्त युवा भारत की विशेष ताकत

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज ने कहा कि सशक्त युवा भारत की विशेष ताकत है। युवा शक्ति का विकास भाजपा सरकार का पहला लक्ष्य है। इसी के दृष्टिगत केंद्र व प्रदेश सरकार ने खेल एवं युवा कल्याण की अनेक योजनाएं लागू की हैं।

युवाओं का विजन ही हरियाणा सरकार का मिशन है यही कारण है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा के खिलाड़ी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। भविष्य में भी हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक पदक ले पाएं इसी के लिए खेल गतिविधियों को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। ऐतिहासिक नगरी पानीपत का यह सौभाग्य है कि सनौली रोड पर प्रथम इंडोर खेल स्टेडियम का आज भूमि पूजन किया गया है।

6900 वर्ग मीटर में तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा

उन्होंने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम की विशेषता यह है कि इस पर 44.50 करोड़ रुपये की लागत से न केवल स्टेडियम का निर्माण होगा, बल्कि खिलाड़ियों को उच्च कोटि की खेल सुविधाएं भी मिल सकेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त लागत से 6900 वर्ग मीटर में तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा, जिसमें मेडिकल रूम, विशेष लाइट्स सहित वीआईपी रूम, दर्शक दीर्घा, कार व मोटरसाइकिल पार्किंग, खिलाड़ियों का चेंजिंग रूम, आधुनिक व्यायामशाला (जिम) लिफ्ट, कैंटीन के अलावा स्नान गृह और शौचालय की सुविधा मिलेगी।

स्टेडियम में ये होंगी खेल प्रतियोगिताएं

विधायक विज ने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम में जहाँ खिलाड़ियों को लगभग 7 प्रकार के खेलों का अभ्यास करने का अवसर मिलेगा वहीँ टेबल टेनिस, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, स्क्वैश, बास्केटबाल तथा हैंडबॉल, योग सहित अन्य इंडोर खेल प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। भूमि पूजन में  लोकेश नागरु, अशोक कटारिया, पूर्व डिप्टी मेयर रविंद्र फुले ,शकुंतला गर्ग, अशोक छाबड़ा, अंजली शर्मा, रविंद्र भोला शहर के सभी पार्षद व गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Renu Bhatia On Bribery Case : रिश्वत मामले में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया का बयान -‘यह दुर्भाग्यपूर्ण, आयोग में यह पहली बार हुआ’

MLA Shakti Rani Sharma पहुंची निःशुल्क मेडिकल कैंप का जायजा लेने, क्षेत्रवासियों का पूछा कुशलक्षेम..स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक