प्रदेश की बड़ी खबरें

Sirsa News : सिरसा में स्कूल के शौचालय की गिरी दीवार, नीचे दबने से एक छात्र की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Sirsa News : सिरसा में राजकीय उच्च विद्यालय ख्योवाली में शौचालय की दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबने से करीब 14 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि वीरवार सायं छुट्टी के बाद छात्र शौच के लिए गया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। क्योंकि बरसात के कारण स्कूल की दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके कारण वह गिर गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई।

Sirsa News : घटना के बाद से परिवार सदमे में

जानकारी मुताबिक गत शाम को कक्षा 9 का छात्र पवन कुमार विद्यालय की दीवार फांदकर शौच हेतु गया था। इसी दौरान शौचालय के आगे बनी करीब पांच फुट ऊंची दीवार अचानक पवन के ऊपर आ गिरी। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस की दुकानों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पवन को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सिरसा से रोहतक रैफर कर दिया। इसी दौरान छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने देर रात बिना किसी विभागीय कार्रवाई के पवन का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से परिवार सदमे में है।

घटनास्थल के निकट सीसीटीवी लगा तो है, लेकिन वह टूटा हुआ

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि मामले में स्कूल की लापरवाही उजागर हो रही है। विद्यालय इंचार्ज पुनीत चांदना ने स्वीकार किया कि शौचालय काफी पुराने हैं। इस बारे एसएमसी कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजा जाएगा। घटना विद्यालय की छुट्टी होने के बाद की है। मुझे गांव के ही एक अध्यापक ने फोन पर इसकी सूचना दी कि पवन शौचालय में शौच के लिए गया था। घटनास्थल के निकट सीसीटीवी लगा तो है, लेकिन वह टूटा हुआ है। कल पूरा दिन बरसात की वजह से दीवार असुरक्षित हो गई। शौचालयों की व्यवस्था बाबत प्रस्ताव डाला जाएगा।

Jind School Van Accident : जींद में पलटी स्कूल वैन, स्कूल वैन में करीब 12 बच्चे थे सवार 

Etah News : बारिश की वजह से भरभराकर गिरी छत, एक ही परिवार के 6 लोग दबे, 3 मासूम समेत 4 की मौत

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

34 mins ago