India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में धमतान साहिब चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर सिंह की टीम ने मध्य प्रदेश पुलिस के 2017 के एक चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को काबू किया है और उसे मध्य प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद निवासी गांव धमतान साहिब के तौर पर हुई है।
जानकारी मुताबिक मध्य प्रदेश की पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर की ओर से आरोपी की तलाश करने के लिए 2000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। इसी बीच जींद एसपी राजेश कुमार द्वारा दूसरे राज्यों की पुलिस का सहयोग करने के लिए जिला पुलिस के सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी के आदेशों के बाद से जींद जिला पुलिस ऐसे मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रही है, जिसके परिणामस्वरूप धमतान चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ मध्य प्रदेश से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है।
गौरतलब है कि आरोपी पर जीआरपी थाना इंदौर में चोरी का मामला दर्ज है और इस मामले में उक्त आरोपी 7 साल से फरार चल रहा था। भोपाल पुलिस की टीम आरोपी को तलाश रही थी, लेकिन काबू नहीं कर पाई। इसके बाद ये मामला चौकी इंचार्ज जसबीर सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे काबू कर लिया। भोपाल जीआरपी पुलिस की टीम ने फरार आरोपी के पकड़ने में सहयोग करने पर जींद पुलिस का आभार व्यक्त किया।
Children Injured: तावडू अनाज मंडी में बच्चों पर बोरियां गिरीं, 4 घायल, दो की हालत गंभीर
पाइट में चलो थियेटर महोत्सव का समापन, विकास बाहरी के नाटक का हुआ मंचन India…
एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन/रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को देना होगा स्पष्टीकरण…
नियामक अनुपालनों को युक्तिसंगत बनाने और आपराधिक प्रावधानों को अपराध मुक्त करने पर कार्यशाला आयोजित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), J.C. Bose University : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,…
खुदकुश हमलावर ने खुद को चेकपोस्ट पर उड़ा दिया India News Haryana (इंडिया न्यूज), Terrorist…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Effects: इन दिनों उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर…