India News Haryana (इंडिया न्यूज), Piet College Panipat : पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में जल प्रदूषण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं की टीम दिन-रात जुट गई हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से 168 युवा अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत सहित देश के 51 नोडल सेंटर पर युवाओं से ऑनलाइन बात की और सभी का हौसला बढ़ाया। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआइएच) के माध्यम से अलग-अलग सेंटर पर अलग-अलग समस्याओं के समाधान निकाले जा रहे हैं। हरियाणा में पानीपत के पाइट में बनाए गए नोडल सेंटर पर जल संरक्षण और स्वच्छता पर मंथन किया जा रहा है।
तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक के इंजीनियिरंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की टीमें 15 दिसंबर तक काम करेंगे। सर्वश्रेष्ठ समाधान देने वाली टीम को न केवल सम्मानित किया जाएगा, बल्कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें सहयोग भी मिलेगा। पीएम को प्रोजेक्ट दिखाएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर, मुंबई, बेंगलुरु व अहमदाबाद में छात्र-छात्राओं से बात की।
कर्नाटक की टीम ने बताया कि वे विशेष बच्चों के लिए दोस्त एप बना रहे हैं, जिससे इन बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। संकट के समय भी दोस्त एप मदद करेगा। खड़गपुर सेंटर पर छात्रों ने साइबर सिक्योरिटी, अहमदाबाद में स्पेस टेक्नॉलोजी, मुंबई में ड्रोन सिक्योरिटी, बेंगलुरु में नदियों के जल प्रदूषण पर बनाए गए प्रोजेक्ट को पीएम ने देखा।
पीएम ने कहा, सही राह पर है देशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन बच्चों से बात करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन से देश की बड़ी समस्याओं का हल निकला है। यह एसआइएच का सातवां संस्करण है। वह युवाओं को देखकर आश्वस्त हैं कि देश सही रास्ते पर है। हमारे युवा आने वाली पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। युवाओं का सोचने और समस्याओं के समाधान पर नजरिया अलग होता है। उनकी ऊर्जा भी अधिक होती है।
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन उन्हें ऐसा प्लेटफार्म देता है, जिससे वे अपने सपनों को पंख दे सकते हैं। एसएचआइ शुरू होने के बाद से सैकड़ों स्टार्टअप बने हैं। भारत सरकार अपने युवाओं को प्रत्येक अवसर और साधन उपलब्ध करा रही है। अब राजनीति में एक लाख नए युवाओं को जोड़ने के लिए हम जनवरी में विकसित भारत, यंग लीडर डायलॉग शुरू कर रहे हैं। राजनीति में भी जब युवा आगे आएंगे तो देश की तस्वीर बदलेगी।
पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा 12 दिसंबर वीरवार को छात्रों से बात करेंगे। उनके प्रोजेक्ट के बारे में जानेंगे। हरियाणा में भी जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम करेंगे। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का शुभारंभ सुबह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑनलाइन कराया। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से बात की। एपीजे ऑडिटोरियम में सभी ने पीएम के संबोधन को सुना। नोडल सेंटर हेड डॉ.श्रुति व एआइसीटीई से अश्विन ने भी युवाओं के प्रोजेक्ट देखे। इस अवसर पर सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा भी मौजूद रहे।