India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब हरियाणा सरकार ने अपनी कमर कस ली है वहन कांग्रेस इस समय महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त है। जिसके चलते 15वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। इस बात की जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह सत्र तीन दिन तक चलने वाला है । लेकिन विधानसभा शीतकालीन स्तर से पहले आज CM सैनी चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र जा रहे हैं। इस बात की सुचना खुद CM नायब सैनी ने दी है।
Haryana Farmers Protest: एक बार फिर सड़कों पर उतरे किसान, DAP खाद को लेकर जताया आक्रोश
महाराष्ट्र जाने से पहले CM सैनी ने कई बड़ी बाते कहीं हैं। इस दौरान अपने महाराष्ट्र के दौरे को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि वो आज ही महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं। क्योंकि वहां चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार बनाएगी। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है, वो जानते हैं कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं और उन्होंने ऐसा किया है। आपको बता दें बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस भी हरियाणा में हार के बाद महाराष्ट्र चुनाव जे लिए रणनीति बनाने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक यह तीन दिन का विधानसभा शीतकालीन सत्र काफी अहम होने वाला है। दरअसल, खबर आ रही है कि विधानसभा की कार्यवाही से पहले नवनियुक्त विधायकों की ट्रेनिंग होगी। यह ट्रेनिंग सेशन सोमवार को शाम 5 बजे होगा। वहीं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इस संबंध में जानकारी दी है। इसके अलावा 13 नवंबर से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों और विभागों के प्रधान सचिवों की बैठक होगी।