India News Haryana (इंडिया न्यूज), Student Suicide: इस समय हरियाणा में भिवानी में दलित छात्रा की आत्महत्या को लेकर मामला गरमाया हुआ है । इस मामले पर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीँ इस मामले के चलते वोन्ग्रेस्स विधायक को भी निशकणा बनाया जा रहा है। वहीँ पक्ष विपक्ष की बहस भी जारी है। ऐसे में अब इस मामले को लेकर महिला आयोग की इस मामले में एंट्री हो गई है। जी हाँ, भिवानी के लोहारू में छात्रा के आत्महत्या मामले में महिला आयोग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कल महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया लोहारू जाएंगी और इस मामले से जुडी जानकारी इखट्टा करेंगी। साथ ही मृतका के माता पिता से मिलकर उनसे जानकारी प्राप्त करेंगी। वहीँ इस दौरान भिवानी के डीसी और एसपी को भी लोहारू बुलाया गया है। जी हाँ महिला आयोग के चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने भिवानी के डीसी और एसपी को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दी है। रेनू भाटिया लोहारू के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 1:00 बजे केस से संबंधित मुद्दे पर डीसी और एसपी से जानकारी लेंगी।
दरअसल, हरियाणा में कालेज की फीस जमा नहीं होने के कारण छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। जिसके बाद छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, मृतका बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। अब इस मुद्दे पर हरियाणा में सियासी जंग छिड़ गई है। इस मुद्दे पर हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कॉलेज कांग्रेस के विधायक राजबीर खैरटिया का है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी से उस विधायक को अपनी पार्टी से बर्खास्त करने की अपील कर डाली है।