India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अब भी मंथन जारी है । और इस गठबंधन का पेच सीट शेयरिंग पर अड़ा हुआ है। दोनों ही दलों के नेता इसे लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं कि आखिर किसकी कितनी सीट होंगी ।इस बीच कहीं न कहीं गठबंधन बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन राघव चड्ढा अब भी पार्टी से गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठे हैं।दरअसल, शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और जल्द गठबंधन को अंतिम रूप दिया जाएगा।
दरअसल,राघव चड्ढा ने हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राघव चड्ढा ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने उस दौरान एक मुहावरा भी बोला उन्होंने कहा कि ‘उम्मीद पर दुनिया कायम है’ इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। आपको बता दें AAP भी एक-दो दिन में अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर देंगे । आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सियासी लड़ाई में उतरने के लिए तैयार है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं । ऐसे में इन सवालों के जवाब में प्रियंका ने कहा, ‘बातचीत चल रही है। और अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है। आज सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं भी हैं। उनका कहना है कि ग्राउंड पर हमारा संगठन मजबूत है। हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। 1/2 दिनों में कैंडिडेट का ऐलान भी कर देंगे। हमें उम्मीद है कि कुछ निष्कर्ष निकलेगा। इन सभी बातों के बाद कयास लगाए जा रहे हियँ कि गठबंधन होना निश्चित है ।और अगर गठबंधन होता है तो वो कितना सफल रहेगा ?
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…