India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Suicide News : करनाल में एक युवक के द्वारा संदिग परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने जब जहरीला पदार्थ खाया तब परिवार वाले उसको हॉस्पिटल भी लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीड़ित परिवार ने गांव के ही एक परिवार पर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है।
मृतक युवक की पहचान करनाल के ऊंचानी गांव के 20 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है। मृतक के परिजन बिल्लू ने जानकारी दी की गांव के ही एक युवक का आरोपी परिवार की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। इस मामले को लेकर आरोपी परिवार ने उस लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी जिसको पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया गया था और उस लड़के के साथ शुभम की दोस्ती थी।
इसी को लेकर आरोपी परिवार ने 4 जनवरी के दिन शुभम को रास्ते में घेर कर उसको ब्लैकमेल किया और जेल में डालने की धमकी दी कि तेरा दोस्त गया है अब तेरी बारी है और उससे पैसों की डिमांड करने लगे। इसी के चलते पिछले चार दिनों से शुभम मानसिक तनाव से जूझ रहा था और उसने 6 जनवरी के दिन जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसको पैसों के लालच में जानबूझकर इस मामले में फसाया जा रहा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया है। परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। तो वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है । जांच अधिकारी ने बताया कि परिवार वालों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। उन्होंने गांव के ही एक परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उस मामले की जांच की जा रही है जो भी जांच में सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।