India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र जिला के पिहोवा के गांव गुमथलागढू के जोहड़ में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई, वहीं इस मामले की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया।
जानकारी मुताबिक 17 वर्षीय अमरजीत गुजरात से अपने रिश्तेदार की शादी में गुमथलागढू गांव में आया था। 29 नवंबर को सभी लोग गुरुद्वारा में गए और जब वापस में वह घर आए तो अमरजीत घर नहीं मिला। उन्होंने अपने स्तर पर अमरजीत की हर संभव स्थान पर तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। आखिर 3 दिसंबर को 4 दिन बाद गांव के ही जोहड़ से युवक का शव मिला।
गांव के गोताखोर और ग्रामीणों ने मिलकर 17 वर्षीय युवक के शव को बाहर निकाला। इस मामले में पिहोवा गांव गुमथलागढू के ग्रामीण जसतेज संधू ने बताया कि उनके गांव में एक नौजवान का शव 4 दिन से पानी से भरे पड़े जोहड़ में पड़ी हुई मिली। इस मामले में पुलिस को सूचना देने के बाद शव को जोहड़ से बाहर निकाला गया। वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान लिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
Sirsa Crime : प्रवासी मजदूर की आंखों पर पहले पट्टी और हाथ बांधे, फिर दिया बदमाशों ने वारदात को अंजाम