प्रदेश की बड़ी खबरें

Faridabad News : युवक को बिजली के खंभे से बांधकर की जबदस्त धुनाई, गुस्साए लोगों ने दी इस ‘जुर्म’ की सज़ा 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News :  हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को लोगों ने एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक पर आरोप था कि उसने एक 11 वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर किडनैप करने की कोशिश की थी, इतना ही नहीं इसके लिए युवक ने लड़की को नशीला पदार्थ भी सुंघाने का प्रयास किया। बस इसी बीच लोगों ने उसे धार दबोचा और बिजली खंभे से बांध कर उसकी जमकर पिटाई की। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की डायल 112 की जिप्सी भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक को नशे का आदी है।

Faridabad News : युवक बच्ची को अपने साथ ले जाना चाह रहा था

सूत्रों के मुताबिक़ बल्लभगढ़ के हरी विहार में रविवार सुबह एक 11 वर्षीय बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की गई। यहां नशे में घूम रहा एक युवक बच्ची को अपने साथ ले जाना चाह रहा था। तभी उस युवक को लड़की के साथ जबरदस्ती करते हुए उसके पिता ने देख लिया और भागकर युवक को पकड़ लिया, ये देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इस दौरान पाया गया कि युवक को नशे में धुत्त है, लोगों से उसे पीटना शुरू कर दिया। युवक ने अपना नाम सोनू बताया। जब आरोपी से अच्छे से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अल्ताफ बताया। इसके बाद लोगों ने उसे बिजली के खंभे से बांध लिया। कुछ देर बाद जब सिटी थाने की पुलिस आई तो उन्हें युवक खंभे से बंधा हुआ मिला। वहां उसे लोग तब भी पीट रहे थे। पुलिस ने युवक को अपनी कस्टडी में लिया। उसे खंभे से खोलकर अपने साथ थाने ले गई।

टॉफी देकर वह बहलाने की कोशिश कर रहा था आरोपी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी युवक उनकी बच्ची को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने जब उन्हें बताया तो उन्हें गुस्सा आ गया। इसलिए, युवक को पीट डाला। वहीं इस घटना के बारे में मासूम बच्ची ने बताया है कि वह अपनी बहन के साथ पार्क में गई थी।

जब लौट रही थी तो उसकी बहन और वह दोनों अलग-अलग रास्तों से बाहर निकलने लगी। इसी दौरान आरोपी युवक 11 वर्षीय बच्ची के पास पहुंचा और उसका हाल पूछना लगा। बच्ची बताती है कि आरोपी ने उससे साथ चलने को कहा। उसने बच्ची को टॉफी दी थी। टॉफी देकर वह बहलाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद जब वह हाथ पकड़कर उसे ले जाने लगा तो बच्ची ने चिल्लाकर अपने पिता को बता दिया।

अपहरण और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

आरोपी का कहना है कि उसका नाम अल्ताफ है। वह सेक्टर-62 स्थित आशियाना फ्लैट्स में रहता है। वह नशे का आदी है, लेकिन वह बच्ची का अपहरण नहीं कर रहा था। वहीं इस मामले में थाना आदर्श नगर पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया गया है। उसके खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hisar Crime News : खेल स्टेडियम के पास लोगों को मिला एक कटा हुआ हाथ, फिर ऐसा कुछ देखा जो रह गए दंग, जांच में जुटी पुलिस

Chalo Theatre Festival 2024 : गुप्ता जी के ‘चंगुल’ में फंस गए शाहजहां, ताजमहल का टेंडर लगने में बरसों बीत गए

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

CM Nayab Saini ने कालका वासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…

2 hours ago

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

3 hours ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

3 hours ago