India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी ने जिन नेताओं को टिकट नहीं दिया वो इस समय बगावत पर उतरे हुए हैं। कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है तो कई नेता ऐसे भी हैं जो पार्टी के फैसले से सहमत हैं ।अब इसी बीच टिकट न मिलने के कारण बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं शारदा राठौर ने कांग्रेस पर टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। शारदा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि पार्टी ने उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया जबकि उन्होंने ईमानदारी की राजनीति की है।
दरअसल, शारदा राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । सूत्रों के मुताबिक इस वीडियो में शारदा राठौर अपने समर्थकों को संबोधित कर रही हैं। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो किस दिन का है आपको बता दें इस वीडियो में शारदा यह कहते हुए सुनी जा रही हैं, ”पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मुझे अभी तक समझ ही नहीं आया कि मेरा कसूर क्या था। लेकिन कहते हैं ना चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है। मैंने तो ईमानदारी की राजनीति की थी।
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी के सामने निर्दलीय खड़ी हुईं शारदा राठौर 10 सितंबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं। उसी दिन उन्होंने ‘एक्स’ पर एक वीडियो डाला था जो कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में था। उनके अनुसार शारदा को उम्मीद थी कि उन्हें कांग्रेस बल्लभगढ़ से प्रत्याशी बनाएगी। वो जोर-शोर से प्रचार में भी लगी हुई थीं।लेकिन शारदा की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब आखिरी लिस्ट में भी उनका न नाम नही दिखा। टिकट न मिलने पर शारदा ने बागी रुख अपना लिया और निर्दलीय ही नामांकन दाखिल कर दिया। आपको बता दें शारदा की जगह कांग्रेस ने पराग शर्मा को बल्लभगढ़ से टिकट दिया है।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…