Heat Wave in Haryana : प्रदेश में 4 दिन लू चलने की संभावना

25
Heat Wave in Haryana
प्रदेश में 4 दिन लू चलने की संभावना
  • 14 जून तक हीटवेव का यलो अलर्ट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Heat Wave in Haryana : जून का पहला सप्ताह खत्म हो चुका है और गर्मी लगातार प्रदेशवासियों को सता रही है। दिन चढ़ते ही सुबह 10 बजे के बाद तो घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जी हां, इस बार पश्चिमी रेगिस्तानी गर्म हवाएं अधिक गर्मी का कारण बन रही हैं। वहीं अब मौसम विभाग ने ताजा जानकारी दी है कि अगले 4 दिनों तक लू चलने की संभावना जताई है। इसके कारण 14 जून तक प्रदेश में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है।

Heat Wave in Haryana : 28 जून के बाद एक सप्ताह में दस्तक दे सकता है मॉनसून

वहीं अगर बात करें बरसाती मौसम की तो यह प्रदेश में 28 जून से जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी दस्तक दे सकता है। उससे पहले प्री-मानसून की बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि 20 जून के करीब मौसम में काफी बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं

सप्ताह के बाद गर्मी से मिलेगी थोड़ी निजात!

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक हफ्ते के बाद गर्मी से निजात मिलने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ डाॅ. चंद्र मोहन ने बताया कि 14 जून को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 15 से 18 जून के दौरान तेज हवाओं के साथ अंधड़ के आसार दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Jannayak Janta Party की सभी इकाईयां भंग, जल्द नए पदाधिकारियों की होगी घोषणा 

यह भी पढ़ें : Haryana’s Three MP’s Enter In Modi Cabinet : मोदी के कैबिनेट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित तीन सांसदों की एंट्री, जाने तीनों दिग्गजों का सियासी सफ़र

यह भी पढ़ें : Electricity-Drinking Water Crisis In Haryana : प्रदेश में गहराया बिजली-पेयजल संकट, सरकार नींद में सोई : कुमारी सैलजा