India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में इस समय घमासान मचा हुआ है। उम्मीदवारों को लेकर अभी तक सस्पेंस भी बरकरार है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है लेकिन बीजेपी अभी तक हरियाणा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं कर पाई है। उम्मीदवारों को टिकट मिलने में देरी होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि पार्टी में लगातार दूसरे दलों के नेताओं की जोइनिंग हो रही है।
जिसकी वजह से पार्टी को कई विधानसभा सीटों पर नए सिरे से विचार करना पड़ रहा है, तो वहीं टिकट कटने की आशंका को देखते हुए कई नेताओं के बगावती तेवरों ने पार्टी के लिए समस्याएं पैदा कर दी है।हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने तो चुनावी रैली में खुले मंच से बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बीजेपी का टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस से लडूंगा, लेकिन चुनाव जरूर लड़ूंगा।
Haryana Election 2024: AAP और Congress का हरियाणा में होगा गठबंधन! राहुल ले सकते हैं बड़ा फैसला
कहीं न कही केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह भी इस फैसले से निराश नजर आए जिसके चलते उन्होंने जींद में हो रही रैली में भी शामिल होने से मना कर दिया।आपको बता दें पार्टी में इस तरह का घमासान चलते हुए अमित शाह और जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हरियाणा कोरग्रुप के नेताओं, प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव प्रभारी के साथ बैठक भी की,ताकि जल्द से जल्द कोई फैसला लिया जाए। लेकिन राजनीतिक गलयारों में से खबर यह भी आ रही है कि अमित शाह नहीं चाहते की किसी भी बाहरी नेता को टिकट दिया जाए ।
आपको बता दें इस बैठक में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ हुई बैठक में हरियाणा प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, सतीश पुनिया और सुरेंद्र नागर शामिल रहे ।
दरअसल, 29 अगस्त को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फाइनल हो चुकी कुछ सीटों पर फिर से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है।आपको बता दें हरियाणा प्रदेश के कई बड़े नेता कुछ सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम से संतुष्ट नहीं है और उनमें से कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्होंने पार्टी के आलाकमानों से नाराजगी जाहिर की है । खबर यह भी है कि बीजेपी आलाकमान फिलहाल पार्टी के किसी भी बड़े और दिग्गज नेता को नाराज नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में सूत्र यह बता रहे हैं कि पार्टी उनमें से कुछ बड़े नेताओं की अपने परिवार या समर्थकों के लिए टिकट की मांग पर सकारात्मक रूख अपना सकती है ।