होम / सीखने की कोई उम्र नहीं होती, 90 की उम्र में दादी मां सीख रही हैं ड्राइविंग

सीखने की कोई उम्र नहीं होती, 90 की उम्र में दादी मां सीख रही हैं ड्राइविंग

BY: • LAST UPDATED : September 23, 2021

 

90 साल की दादी  रेशम बाई तंवर जिन्होंने अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में आकर ड्राइविंग की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने यह मकाम हासिल भी किया. यह 90 साल की बुजुर्ग हाईवे पर किसी ट्रेंड ड्राइवर की तरह कार दौड़ती दिखाई देती हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो गया और दादी को चौतरफ़ा तारीफें मिल रही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर की तारीफ़ .

मध्यप्रदेश के देवास जिले में रहने वाली 90 वर्षीय दादी रेशम बाई तंवर ने कुछ दिनों पहले ही कार चलना सीखा जिसके बाद से अब वह अब बेधड़क नेशनल हाईवे पर कार दौड़ाती दिख रही हैं. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बुजुर्ग महिला को सेल्यूट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा दादी माँ ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है. उम्र चाहे कितनी भी हो जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग दादी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उनकी ड्राइविंग स्किल को भी सेल्यूट करते नज़र आ रहे हैं.

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT