India News Haryana (इंडिया न्यूज), हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि देश व प्रदेश की वर्तमान डबल इंजन सरकार दमदार नीतियों पर अग्रसर होकर विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को निरंतर सशक्त कर रही है। इस मूल मंत्र के आधार पर देश के साथ-साथ हरियाणा भी विकास की बुलंदियां छू रहा है।
आज यमुनानगर में जारी एक वक्तव्य में राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निरंतर हर वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिए हैं और प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए अनेक कदम उठाए हैं। किसानों की आमदनी बढ़े इस विषय पर प्रदेश सरकार काफी गहराई से मंथन कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गत दिनों किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की है।
प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपये का बकाया आबियाना माफ कर किसानों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है, इसी प्रकार सरकार द्वारा समय से पहले किसानों की फसलों का भुगतान करना तथा वर्ष 2024 में खरीफ की फसलों पर 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों को करोड़ों रुपये बोनस के रूप में उपलब्ध करवाना यह दर्शाता है कि सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है।
हरियाणा से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहाँ कानून के खिलाफ जाने वाले…
हरियाणा में एक बार फिर बादल बरसने की संभावना जताई जा रही है। इस बार…
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर…
सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त…
कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं…
पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष India…