India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : इन्द्री उपमंडल के गांव भादसों के एक दुकानदार के साथ दर्जनों युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामना आया है। पीड़ित दुकानदार ने इस हादसे की सूचना इन्द्री पुलिस को दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए घायल दुकानदार रोहित ने बताया कि कल कुछ लोग उनकी दुकान पर सामना लेने के लिए आए थे। उनके साथ मोलभाव के दौरान कुछ बहस हो गए जिसपर वो लोग हमें भला बुरा कहकर चले गए।
रोहित ने बताया कि कुछ देर बाद वो लोग अपने दर्जनों साथियों क साथ हमारी दुकान पर आए ओर मुझे व मेरे भाई को बुरी तरह से गंड़ासी व डंडे से पीटा। मेरे सिर पर गंड़ासी से वार किया ओर मुझे जान से मारने की धमकी दी। मेरे पिता व कुछ अन्य पड़ोसियों के बीच बचाव करने पर वो चले गए। रोहित ने बताया कि इस लड़ाई में मुझे व मेरे भाई को काफी गंभीर चोटें आई है। हमला करने वाले युवक भादसों गांव के ही रहने वाले है।
वहीं दूसरे पक्ष के निर्मल सिंह ने बताया कि रोहित व उसके कुछ साथियों द्वारा हमारे आदमियों पर बिना किसी वजह से मारपीट की गई है, जिसमें हमारे कई साथियों को काफी चोटें आई है। जिसके चलते उनको अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमारे ऊपर जो लड़ाई कर मारपीट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं, वो झूठे है ओर हमें धमकाया जा रहा है। इस बारे में इन्द्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि इस हमले की सूचना मिली है और एमएलआर के हिसाब से दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस हमले में कुछ लोगों को चोटें आई है, जिनमें से तीन को करनाल रैफर भी करना पड़ा है।
प्रभारी ने बताया कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी और किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अभिभावकों को सूचित किया कि अपने बच्चों की गतिविधियों और संगत का ध्यान रखे। आज का युवा नशे की ओर ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए अपने बच्चों पर नजर रखे। अस्पताल के चिकित्सक ड़ा. रविन्द्र ननदी ने बताया कि भादसों गांव से कुछ लोग लड़ाई के मामले में अस्पताल आए थे। इनमें से कुछ को ज्यादा चोटें आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद करनाल रेफर कर दिया है।
Jhajjar News : गांव बादली पिकअप गाड़ी के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, एक बच्चे की हुई मौत, इतने हुए घायल