India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: पंचकूला-शिमला हाईवे पर स्थित सेब मंडी अचानक से पानी की समस्या आ जाती है। इस मंडी में काम कर रहे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मजदूर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे परेशान होकर मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई और नारेबाजी करते हुए हाईवे पर पहुंच गए । जिसके कारण हाइवे पर करीब 10 मिनट तक जाम लगा रहा । हाईवे पर भीड़ के इकट्ठा हो जाने से हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि मंडी अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद हाइवे को खाली कर दिया गया । जब भीड़ वहां से चली गई और वाहनों की आवाजाही दुबारा से शुरू कराई गई ।
Delhi : विशाखापत्तनम जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की अफवाह, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
सीटरों क्वे मुताबिक़ सुबह मंडी में पानी की आपूर्ति न होने की वजह से लेबर को खाना, नहाना आदि समस्या का सामना करना पड़ा। इस कारण मंडी के मजदूर मंडी के गेट के सामने पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे । अचानक से वहाँ भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम लग गया । वाहनों की लंबी कतार लग गई ।आवाजाही भी बाधित हो गई और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि मंडी शुरू होने के बाद मंडी गेट के नजदीक जाम लगना आम बात हो गई है। कारण कुछ भी हो लेकिन आम जनता को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।
Haryana Election 2024: इन बड़े नेताओं ने बदला मन, बीजेपी का नहीं छोड़ेंगे साथ, शाह से हुई मुलाकात
मजदूरों ने अपनी समस्या रखते हुए प्रशासन सहित मंडी प्रबंधन से मांग कर डाली । उनकी मांग यह थी कि मंडी में आने वाले ट्रक आदि से लगने वाले जाम से निजात दिलवाई जाए। सोमवीर सिंह थाना प्रभारी पिंजौर ने जानकारी दी कि लेबर, ड्राइवरों को पानी की समस्या आ रही थी। इस वजह से वो नारेबाजी करते हुए मंडी के गेट पर पहुंच गए। भीड़ लगने की वजह से हाईवे से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस कारण जाम लग गया था। इस मौके पर पहुंचे सेब मंडी के अधिकारियों के समझाने पर मजदूर चले गए और ट्रैफिक सुचारू करवा दिया गया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…