India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former Health Minister Anil Vij : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कहा कि “सरकार के साथ उनकी (डॉक्टरों) बात चल रही है लेकिन उनकी मांगे क्या है मुझे ज्यादा पता नहीं”। वही, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विज ने तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी के झूठ बोलने की बड़ी पक्की आदत हो गई है और लोगो को “रसगुल्ले” बांटना इनका काम हो गया है। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
शम्भू बॉर्डर को खोलने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है, इसके बाद किसान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिले जिस पर राहुल गांधी ने कहा है कि एमएसपी गारंटी किसानों का हक़ हैं, वे इसके लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे, इस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी जी की झूठ बोलने की बड़ी पक्की आदत हो गई है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 55 साल तक उनका अकेले राज रहा तब क्यों (एमएसपी लागू) नहीं किया। विज ने तंज कसते हुए कहा कि इनका (राहुल गांधी) “रसगुल्ले” बांटना काम हो गया है। विज ने कहा कि लोग सब देखते है तब आपकी पार्टी इसके (एमएसपी) हक में क्यों नहीं रही, तब तो बहुत अच्छा टाइम था।
वही, कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि “कुर्सी को बचाओ और मित्रो पर लुटाओ” यही है सरकार का नारा, इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “ये तो अपना अपना नजरिया है किसी को ग्लास खाली नज़र आता है और किसी को आधा भरा हुआ”।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने एक बहस मे कहा था कि भाजपा के हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है इसलिए भाजपा का नारा नॉन स्टॉप हरियाणा नहीं फुल स्टॉप हरियाणा होना चाहिए जिसका अनिल विज ने मुहतोड़ जवाब दे चुके है लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसी को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा भिड़े हैं, जिस पर व्यंग्य करते हुए विज ने कहा कि अच्छी बात है, राजनीति में हर समय टेंस मूमेंट ही नहीं होने चाहिए, थोड़े लाईट मूमेंट भी होने चाहिए और ये अच्छी बात है कि दोनों आपस मे बात कर रहे है।
यह भी पढ़ें : Kuldeep Bishnoi Met PM Modi : कुलदीप बिश्नोई परिवार सहित पीएम मोदी से मिले
यह भी पढ़ें : Gender Ratio : लिंगानुपात में खराब होते हरियाणा के हालात, मंथन की जरूरत
आरोपी ने खेतों में बने मकान में शरण ली गोरक्षा दल की टीम ने मकान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
अनुसूचित व पिछड़े परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति में हुआ सैकड़ों करोड़ का घोटाला India…
विवि के डेढ़ हजार अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को सेवा सुरक्षा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beauty Peagent Competition: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव…