होम / UCO Bank Robbery : पानीपत बैंक में चोरी की थी बड़ी योजना, पर प्लान धरे के धरे रहे गए, जैसे ही तोड़ने लगे दीवार…

UCO Bank Robbery : पानीपत बैंक में चोरी की थी बड़ी योजना, पर प्लान धरे के धरे रहे गए, जैसे ही तोड़ने लगे दीवार…

• LAST UPDATED : November 4, 2024
  • सुरक्षित मिला बैंक में रखा था 15 लाख कैश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), UCO Bank Robbery : बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है। इस कारण वह बैंक में भी लूटपाट करने से बाज नहीं आते। पानीपत में भी बदमाशाें ने एक बैंक को लूट का शिकार बनाना चाहा लेकिन वे कुछ हासिल नहीं कर सके।

UCO Bank Robbery : मुंह पर नकाब पहने घुसे थे बदमाश

जी हां, पानीपत में पट्टी कल्याणा स्थित गांधी आश्रम की जमीन में एक यूको बैंक की शाखा हैं जहां देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लिए बैंक में सेंधमारी की, लेकिन वारदात में सफल नहीं हो पाए। बता दें कि बदमाश एक घंटे तक कैश रूम का दरवाजे को लगे रहे लेकिन कैश रूम के गेट का हैंडल टूट गया, जिस कारण ताले का ऑटोमैटिक लीवर लॉक हो गया।

Car Caught Fire : कार में लगी आग, जिंदा जले पिता और दो बेटियां, पांच की हालत गंभीर

वारदात में विफलता मिलते बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल 15 लाख का कैश सेफ पाया गया है। इसके बाद शाखा मैनेजर ने मामले की शिकायत तुरंत समालखा थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस केस दर्ज कर आगेे की जांच में जुट गई है। यूको बैंक के शाखा प्रबंधक सतपाल ने कहा कि वे बैंक को अच्छी तरह से बंद कर चले गए थे लेकिन जब शनिवार बैंक पहुंचे तो घटना के बारे में मालूम हुआ। कैश रूम के दरवाजे का हैंडल टूटा मिला।

Uttarakhand Big Accident : अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बस, 20 लोगों की अकाल मौत, इतना आंकड़ा और…

बदमाश सीसीटीवी में कैद

वहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा गया तो उसमें शुक्रवार रात लगभग 2 बजे दो नकाबपोश दिखे। बदमाशों के हाथों में हथौडा और छेनी थी। बैंक में घुसते ही वे कैश रूम के दरवाजे को तोड़ने लगे। दरवाजा न टूटने पर कैश रूम की दीवार भी तोड़नी चाही लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।

Big Accident in Gurugram : त्योहारी सीजन में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे, अब यहां हुई 2 छात्रों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT