India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Truck Driver Suicide : हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में ट्रक पर एक ड्राइवर के फंदे पर लटकने से हड़कंप मच गया। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। ट्रक मालिक की मनमानी से परेशान होकर सुसाइड किया है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले में जांच शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित किए हैं। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि एक ट्रक पर एक व्यक्ति फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर देखा तो व्यक्ति की पहचान जगीर ट्रक ड्राइवर के रूप में हुई है। मौके पर एफएस एल टीम और परिजनों को सूचना दी गई। बता दें कि जागीर सिंह करनाल का रहने वाला था और उसकी उम्र करीब 52 साल थी। ट्रक ड्राइवर जगीर सिंह ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। हालांकि यह सुसाइड नोट किसके द्वारा लिखा गया है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
लेकिन सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार लक्की है। मैंने बोला था सेठ जी, मैं करनाल जाऊं। गाड़ी के पास रहना है। माल कीमती है। मेरे को जानबूझकर मारा गया है। मेरी मौत का जिम्मेदार लक्की है। जहां पर खतरा है। वह कहता है कि कोई बात नहीं है। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि करनाल के रहने वाले जागीर सिंह 10 साल से ट्रक ड्राइवर का काम करते थे।
ट्रक मालिक लक्की सिंह भी करनाल में ही रहते हैं। ट्रक के मालिक लक्की के काम से ही जगीर सिंह एक सप्ताह पहले अमृतसर से धान (जीरी )का छिलका भरकर गोहाना के लिए रवाना हुए थे। जहां गोहाना में एंट्री करते ही सड़क दुर्घटना हो गई थी। परिजनों ने बताया कि वह लगातार फोन कर रहे थे कि उनके मालिक उन्हें आने नहीं दे रहा है और उसे बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है।
जगीर के दामाद आदिल के मुताबिक 2 दिन पहले गोहाना पानीपत रोड पर जगीर सिंह के ट्रक का किसी गाड़ी के साथ दुर्घटना हुई थी। जिसके चलते ट्रक यहीं पर खड़ा हुआ था। उसके बाद मालिक ने कहा था कि आपको घर नहीं जाना आपको यही पर रहना है। सुबह के वक्त भी जगीर सिंह को उनके परिजनों ने बातचीत करनी चाहिए तो किसी ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद ट्रक मालिक लक्की को फोन किया गया।
ट्रक मालिक लक्की ने बताया कि मैं वहां अपना आदमी भेज कर पाता करवाया है कि जगीर सिंह को अटैक आ गया है और उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने गोहाना में पहुंच कर देखा तो जगीर सिंह अपने ही ट्रक पर फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। परिजनों ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि लक्की या जिन के साथ सड़क दुर्घटना हुई थी, वे लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।
सिटी थाना गोहाना क़े एएसआई राकेश कुमार ने बताया मार्किट में ट्रक के पास से व्यक्ति के फांसी लेने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाने के बाद सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वहीं परिजनों के द्वारा शिकायत दी गई है। मामले को लेकर जांच जारी है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक मालिक के खिलाफ हरासमेंट को लेकर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।