यह भी पढ़ें : Road Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी उपचाराधीन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Civil Hospital : फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में गत देर रात्रि जोरदार हंगामा हुआ। गांव में झगड़े के बाद इलाज के लिए अस्पताल आए एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना अस्पताल की इमरजेंसी में हुई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। जानकारी मुताबिक अस्पताल में भर्ती ढाणी माजरा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गांव में किरयाणा की दुकान है। एक युवक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने आया था। संदीप ने जब पैसे मांगे तो युवक ने देने से मना कर दिया और कहा कि वह जबरदस्ती बोतल लेकर जाएगा।
इसी बात पर विवाद हो गया और 10 से 12 युवकों ने संदीप पर हमला कर दिया। संदीप के दोस्तों, राजेंद्र, रोबिन और सौरभ ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद वे सभी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी अस्पताल आ गए और फिर बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष इमरजेंसी में डॉक्टर के केबिन के बाहर आपस में भिड़ गए। इस घटना का किसी ने अंदर से वीडियो बना लिया, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है।
मरीजों और उनके परिजनों में बन गया था डर का माहौल वहीं मामले के संबंध में डॉक्टर ने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल में काफी अफरा-तफरी मच गई थी। मरीजों और उनके परिजनों में डर का माहौल बन गया था। डॉक्टर और नर्सों को भी अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी थी। इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वे इस घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।
वहीं पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर उनकी बात सुनी और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई शिकायत आती है, तो वे इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…
नया साल आने से पहले ही हरियाणा के मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…