होम / Taxi Driver Kidnapped And Killed : टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या मामले में सोनीपत पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, एसएचओ सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित

Taxi Driver Kidnapped And Killed : टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या मामले में सोनीपत पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, एसएचओ सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित

BY: • LAST UPDATED : January 30, 2025
  • नोएडा से अपहरण के बाद टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
  • सोनीपत पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • कल रात सोनीपत पुलिस को मिली अपहरण शिकायत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Taxi Driver Kidnapped And Killed : सोनीपत में थाना बहालगढ़ के एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक टैक्सी चालक के अपहरण और हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर की गई। मामले के अनुसार, टैक्सी चालक प्रमोद कुमार की हत्या के बाद शव को उत्तर प्रदेश के एक कुएं में फेंका गया था, और मामले में पुलिस द्वारा असंवेदनशीलता बरती गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया, जिसके चलते बहालगढ़ थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। डायल-112 पर तैनात दो एसपीओ को भी लाइन हाजिर किया गया है।

क्या है पूरा मामला जानिए

नवीन कुमार, जो रेवाड़ी का निवासी है और नोएडा में मानवी टूर एंड ट्रैवल्स का मालिक है, ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी टैक्सी के ड्राइवर प्रमोद कुमार का अपहरण कर उसे हत्या कर दी गई। 29 जनवरी को टैक्सी चालक प्रमोद को लक्ष्मी नगर से बागपत के लिए बुकिंग मिली थी, लेकिन बाद में ड्राइवर ने बताया कि वह सोनीपत जा रहा है। जब नवीन कुमार ने ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन नहीं उठा। GPS से टैक्सी की लोकेशन बहालगढ़ के ओमेक्स प्लाजा में मिली, जहां पर टैक्सी खड़ी मिली, लेकिन ड्राइवर और दोनों यात्री गायब थे। टैक्सी के अंदर खून के निशान मिले, जिसके बाद नवीन ने पुलिस को सूचना दी।

  • ड्राइवर को गोली मारकर बागपत के पास खेतो में फेंका, उसके बाद गाड़ी को सोनीपत में पार्किंग में लगाकर भागे हत्यारे
  • जीपीएस सिस्टम और काल रिकॉर्ड के आधार पर हत्यारों को किया अरेस्ट

Taxi Driver Kidnapped And Killed : शव को बागपत के पास कुएं में फेंक दिया

अपहरण के बाद हत्या के ऐसे मामले का खुलासा,  जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। किराए को लेकर हुई कहासुनी के बाद नोएडा के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर प्रमोद अपहरण किया गया उसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को खेत में बने कुएं में डाल दिया गया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है जिनकी निशानदेही पर प्रमोद के शव को बरामद किया गया है।

नोएडा का रहने वाला प्रमोद टैक्सी ड्राइवर था जिसकी कल नोएडा से ही ऑनलाइन बुकिंग की गई थी, जिसके बाद उसे यूपी के बागपत में ले जाया गया और टैक्सी बुकिंग करने वाले राजन ने अपने एक साथी प्रशांत के साथ मिलकर शराब पी और नशे की हालत में किराए को लेकर हुई कहासुनी के बाद ड्राइवर प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को बागपत के पास कुएं में फेंक दिया।

लोकेशन ट्रेस कर प्रमोद के बारे सोनीपत पुलिस थाने में शिकायत दी

प्रमोद की हत्या के बाद राजन और प्रशांत ने गाड़ी चलाने के लिए एक और ड्राइवर बुलाया, जिसने दोनों को सोनीपत में होटल में ड्रॉप किया और कार को ओमेक्स सिटी की पार्किंग में लगाकर चला गया। टैक्सी के मालिक ने प्रमोद को बार बार कॉल किया और जब प्रमोद ने कॉल नहीं उठाया तो गाड़ी के जीपीएस की मदद से लोकेशन ट्रेस कर प्रमोद के बारे सोनीपत पुलिस थाने में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों तक पहुंची।

Palwal News : युवक की उंगलियां और हाथ काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार, इस मामले में पहले इतने आरोपी हो चुके गिरफ्तार

Drug Smuggler Arrested : 320 ग्राम गांजा पत्ती सहित नशा तस्कर को काबू किया, आरोपी नशा करने का आदी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT