India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rawari : धारूहेड़ा स्थित रॉयल गेस्ट हाउस में सोमवार को दो लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और दोनों शवों को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान कदारू किशन और चेन्नी सिम्हा के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के निवासी थे।
दोनों मृतक हैदराबाद स्थित एक्सेल रबर कंपनी में कार्यरत थे। 22 दिसंबर को वे भिवाड़ी (राजस्थान) स्थित कंपनी में विजिट पर आए थे। गेस्ट हाउस के स्टाफ ने जब काफी समय तक कमरे से कोई जवाब नहीं सुना, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर खिड़की तोड़ी और कमरे में प्रवेश किया। कमरे के अंदर दोनों शव अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला जहरीला पदार्थ खाने का लग रहा है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद गेस्ट हाउस और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है। साथ ही, दोनों व्यक्तियों के गेस्ट हाउस में आने और उनके व्यवहार से संबंधित जानकारी भी जुटाई जा रही है।
रेवाड़ी पुलिस के अनुसार मामले की गहराई से जांच की जा रही है। दोनों व्यक्तियों के परिवार और उनके कार्यालय से जानकारी लेकर घटना की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला किसी व्यावसायिक विवाद या व्यक्तिगत समस्या से जुड़ा तो नहीं है। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है।
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…
कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के…