प्रदेश की बड़ी खबरें

Anil Vij Sirsa Visit : ‘गब्बर’ के सिरसा दौरे से पहले मचा हड़कंप…अधिकारियों ने तैयारियां मुकम्मल करने में लगाया जी-जान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij Sirsa Visit : हरियाणा के गब्बर के सिरसा दौरे से पहले मचा हड़कंप। हरियाणा के बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज के सिरसा दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां मुकम्मल की। बता दें  अनिल विज सिरसा के पंचायत भवन में कल 12 बजे जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अनिल विज के सिरसा दौरे को लेकर बिजली और परिवहन विभाग में साफ़ सफाई का कार्य जारी है।

Anil Vij Sirsa Visit : सिरसा दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर

सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा और एडीसी लक्षित सरीन ने सभी अधिकारियों को मासिक बैठक में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मंत्री अनिल विज विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने के बाद पहली बार सिरसा दौरे पर आ रहे है। मंत्री अनिल विज इससे पहले जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में कई अधिकारियों को सस्पेंड भी कर चुके है।

बिनेट मंत्री सिरसा में होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

प्रदेश के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज के आगामी 29 नवंबर के संभावित सिरसा दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। इस दिन कैबिनेट मंत्री सिरसा में होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और संभावना ये भी है कि वे स्थानीय परिवहन विभाग एवं बिजली निगम कार्यालय में जाकर कामकाज की समीक्षा भी कर सकते हैं। इसी मुद्दे को लेकर जिले के शासकीय विभाग पूरी तत्परता से अपने कामकाज की स्थिति को फिट करने में जुटे हैं।

वे बिना टैग के पशुओं को अपनी गौशालाओं में नहीं लेंगे

इसी कड़ी में सोमवार को सरसा जिले की सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आने वाली निराश्रित पशुओं से शहर को मुक्त बनाने की मुहिम को निरंतर बनाए रखने के उद्देश्य से डीएमसी सुरेंद्र बैनीवाल ने नगरपरिषद कार्यालय सरसा में विभागीय कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली और इस मुहिम को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से गहन मंत्रणा की।

बैठक में गौशाला संचालकों ने डीएमसी से कहा है कि वे बिना टैग के पशुओं को अपनी गौशालाओं में नहीं लेंगे। गौशाला संचालकों का कहना है कि पशु पालन विभाग के पास पर्याप्त टैग नहीं है। वहीं पशु पालन विभाग का कहना है कि नगर परिषद पशु पकड़ने का अभियान जारी रखे, गौशाला के प्रत्येक पशु की टैगिंग की जाएगी।

नवीन गौशाला के लिए टेंडर आमंत्रित

इस नवीन गौशाला की स्थापना को लेकर नगरपरिषद प्रशासन ने टेंडर आमंत्रित किया है। सेवा शर्तों के मुताबिक नप प्रशासन की ओर से इस गौशाला में करीब 49 लाख की लागत से शैड लगाया जाएगा। इसके अलावा 38 लाख रुपए की सहायता से पक्का फर्श (ईंटों का खडंजा) तथा निराश्रित पशुओं के चारे के लिए खुरली के निर्माण के लिए 32 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। डीएमसी सुरेंद्र बेनीवाल ने बैठक में निर्देशित किया कि इन निराश्रित पशुओं की संख्या देखते हुए जल्द ही रामनगरिया गौशाला के सामने करीब साढ़े तीन एकड़ में भी गौशाला स्थापित की जाएगी ताकि इन पशुओं को यहां बसाया जा सके।

CM Naib Saini’s Big Announcement : अब इमरजेंसी ड्यूटी वाले डॉक्टरों को दी जाएगी सरकारी गाड़ी, जानें क्यों लिया ये फैसला 

Kumari Selja : शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर सैलजा का बयान..शहरी क्षेत्रों में लगा अनदेखी का ग्रहण..पेयजल, सफाई, पार्कों की स्थिति गंभीर

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Loot in Sonipat : केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक लूटा, चालक और क्लीनर को बंधक बना बदमाश फरार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर…

57 mins ago