होम / Shamsher Singh Gogi: ‘शुरू से ही पार्टी के अंदर था भीतरघात’, भूपेंद्र हुड्डा पर गरजे शमशेर सिंह गोगी

Shamsher Singh Gogi: ‘शुरू से ही पार्टी के अंदर था भीतरघात’, भूपेंद्र हुड्डा पर गरजे शमशेर सिंह गोगी

• LAST UPDATED : October 11, 2024

ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Singh Gogi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी के ही नेता सवाल खड़े करने लगे हैं। कोई कांग्रेस की रणनीति को लेकर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई बागियों को पार्टी में शामिल करने को लेकर। दरअसल, कांग्रेस के अपने ही नेता अब कांग्रेस को ही आईना दिखाते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं। अब इसी बीच पार्टी के नेता शमशेर सिंह गोगी ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच पर मेरा नाम तक नहीं लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी भरोसे में नहीं लिया गया और कांग्रेस चुनाव हार गई।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ”कोई मुद्दा नहीं था लेकिन पिछले दो दिनों में ध्रुवीकरण हुआ। कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए गोगी ने कहा कि, शुरु से ही पार्टी अंदर भीतरघात था। जिसकी वजह से थोड़ा नुकसान हो गया। इसके अलावा उन्होंने असंध जिला की जनता का आभार जताते हुए कहा कि असंध की जनता ने इतने वोट दिए हैं, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  • राहुल गांधी के असंध दौरे पर क्या बोले गोगी ?
  • हुड्डा पर भड़के शमशेर सिंह गोगी

Indian Army के अधिकारियों के एक वर्ग को 20 वर्ष बाद सर्वोच्च न्यायालय से मिला न्याय 

राहुल गांधी के असंध दौरे पर क्या बोले गोगी ?

इतना ही नहीं कहाजा रहाहै कि शमशेर सिंह गोगी कही न कही राहुल गाँधी के अंसध दौरे से खुश नहीं थे । इसे लकेर उन्होंने आगे कहा, ”स्टेट नेतृत्व राहुल गांधी के असंध दौरे से खुश नहीं था। उनके यहां से ही थोड़ी गड़बड़ हुई. स्टेट लीडरशिप को अच्छा नहीं लगा कि डायरेक्ट असंध में राहुल गांधी कैसे आ गए. आपने देखा होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब ने स्टेज से मेरा नाम तक नहीं लिया। उनके समर्थकों ने इसी को नैरेटिव बनाया कि हुड्डा साहब ने शमशेर सिंह गोगी के लिए वोट ही नहीं मांगा।

Indian Army के अधिकारियों के एक वर्ग को 20 वर्ष बाद सर्वोच्च न्यायालय से मिला न्याय 

हुड्डा पर भड़के शमशेर सिंह गोगी

दरअसल, गोगी ने हुड्डा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस तो नहीं हारती. ‘हुड्डा कांग्रेस’ चुनाव लड़ रही थी और वो हार गए। इसके अलावा गोगी ने कहा कि, उन्होंने किसी को विश्वास में नहीं लिया, उन्होंने पार्टी के अंदर कम्युनिकेशन गैप कर दिया। चुनाव ठीक से लड़ा गया, लोग इस बार कांग्रेस सरकार चाहते थे। अगर जीत जाते तो श्रेय उन्हें ही जाना था। अब हार की जिम्मेदारी ‘बापू-बेटे’ को लेनी चाहिए।

Shamsher Singh Gogi’s Allegation : कांग्रेस में कुछ लाेगाें ने खुद को पार्टी से ऊपर समझा, जिस कारण पार्टी हारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox