Shamsher Singh Gogi के निशाने पर दीपक बाबरिया और उदयभान, गोगी बोले-सबसे पहले 'इन दोनों' की ही जांच होनी चाहिए
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Singh Gogi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी के ही नेता सवाल खड़े करने लगे हैं। कोई कांग्रेस की रणनीति को लेकर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई बागियों को पार्टी में शामिल करने को लेकर। दरअसल, कांग्रेस के अपने ही नेता अब कांग्रेस को ही आईना दिखाते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं। अब इसी बीच पार्टी के नेता शमशेर सिंह गोगी ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच पर मेरा नाम तक नहीं लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी भरोसे में नहीं लिया गया और कांग्रेस चुनाव हार गई।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ”कोई मुद्दा नहीं था लेकिन पिछले दो दिनों में ध्रुवीकरण हुआ। कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए गोगी ने कहा कि, शुरु से ही पार्टी अंदर भीतरघात था। जिसकी वजह से थोड़ा नुकसान हो गया। इसके अलावा उन्होंने असंध जिला की जनता का आभार जताते हुए कहा कि असंध की जनता ने इतने वोट दिए हैं, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Indian Army के अधिकारियों के एक वर्ग को 20 वर्ष बाद सर्वोच्च न्यायालय से मिला न्याय
इतना ही नहीं कहाजा रहाहै कि शमशेर सिंह गोगी कही न कही राहुल गाँधी के अंसध दौरे से खुश नहीं थे । इसे लकेर उन्होंने आगे कहा, ”स्टेट नेतृत्व राहुल गांधी के असंध दौरे से खुश नहीं था। उनके यहां से ही थोड़ी गड़बड़ हुई. स्टेट लीडरशिप को अच्छा नहीं लगा कि डायरेक्ट असंध में राहुल गांधी कैसे आ गए. आपने देखा होगा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब ने स्टेज से मेरा नाम तक नहीं लिया। उनके समर्थकों ने इसी को नैरेटिव बनाया कि हुड्डा साहब ने शमशेर सिंह गोगी के लिए वोट ही नहीं मांगा।
Indian Army के अधिकारियों के एक वर्ग को 20 वर्ष बाद सर्वोच्च न्यायालय से मिला न्याय
दरअसल, गोगी ने हुड्डा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस तो नहीं हारती. ‘हुड्डा कांग्रेस’ चुनाव लड़ रही थी और वो हार गए। इसके अलावा गोगी ने कहा कि, उन्होंने किसी को विश्वास में नहीं लिया, उन्होंने पार्टी के अंदर कम्युनिकेशन गैप कर दिया। चुनाव ठीक से लड़ा गया, लोग इस बार कांग्रेस सरकार चाहते थे। अगर जीत जाते तो श्रेय उन्हें ही जाना था। अब हार की जिम्मेदारी ‘बापू-बेटे’ को लेनी चाहिए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…