होम / Diwali Holiday : हरियाणा में इस दिन रहेगा अवकाश, जारी हुई अधिसूचना

Diwali Holiday : हरियाणा में इस दिन रहेगा अवकाश, जारी हुई अधिसूचना

• LAST UPDATED : October 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diwali Holiday : हरियाणा में दिवाली पर्व के अवसर पर 1 नवंबर, 2024 के बजाय 31 अक्तूबर, 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा। इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है। अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा सरकार के सभी विभागों/बोर्डों/निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दिवाली के अवसर पर 31 अक्तूबर, 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा।

Diwali Holiday : हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी हुए

जी हां, हरियाणा में दीपावली की छुट्टी 31 अक्टूबर को होगी जिसे लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी हुए हैं। इस आदेश के बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी उक्त आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि भारत के अलग-अलग राज्यों में दिवाली को लेकर 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

कब मनाई जाएगी दीपावली

बता दें कि दिवाली का पर्व वैसे तो कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को ही मनाया जाता है। इस बार कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होने  जा रही है जोकि 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी।

Sakshi Malik Statement: ‘लोकसभा चुनाव में मुझे भी…’, साक्षी मालिक ने खोल दी कांग्रेस की पोल