होम / Iron Pipe Fell Down From Elevated Highway In Panipat : पानीपत संजय चौक पर हुई घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच : एडीसी पंकज यादव

Iron Pipe Fell Down From Elevated Highway In Panipat : पानीपत संजय चौक पर हुई घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच : एडीसी पंकज यादव

BY: • LAST UPDATED : May 27, 2024
  • एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी देगी एक महीने के अंदर रिपोर्ट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Iron Pipe Fell Down From Elevated Highway In Panipat : पानीपत के संजय चौक पर हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन ने इसके मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी गठित की गई है जो समयबद्ध एक महीने में अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को पानीपत संजय चौक पर एलिवेटेड हाईवे से लोहे का एक पाइप नीचे गिर गया, जिससे नीचे सड़क पर चल रहे कई वाहन और लोगों को चोटें आई। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोग भी पहुंचे और दबे लोगों को निकालने में मदद की। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह थी कि पाइप बहुत भारी था, इसलिए लोगों को बचाने में कठिनाई आ रही थी। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल कदम उठाया और मौके पर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रैफिक को संचालित किया और सड़कों को सुरक्षित बनाया।

घटना में घायल लोगों को मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा

अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित गई है, जिसमें सचिव आरटीए, डीएसपी सिटी, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई अंबाला के मैनेजर(टेक्निकल) चिराग मित्तल को शामिल किया गया है। यह कमेटी इसकी जांच कर अपनी जो रिपोर्ट देगी उसी रिपोर्ट के आधार पर इस घटना में घायल लोगों को मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा। एडीसी डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए गिरे हुए पूरे स्ट्रक्चर का स्ट्रक्चरल ऑडिट भी करवाया जाएगा।

जिला प्रशासन को इस दुर्घटना पर बहुत गहरा दुख : डॉ पंकज यादव

अगर जरूरत पड़ी तो सभी पाइप्स को दोबारा बदलवाया भी जाएगा। उन्होंने आज स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और तुरंत प्रभाव से घायलों की चिकित्सा हेतु प्रबंधन के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ मौके पर ही उन्होंने जाम को भी खुलवाया। डॉ पंकज यादव ने बताया कि जिला प्रशासन को इस दुर्घटना पर बहुत गहरा दुख है, घायलों को फौरी तौर पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस बारे में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश भी जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Laborer Girl Raped : ईंट भट्ठा मजदूर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Government’s Strict Action On Cyber Fraud : सभी दूरसंचार कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल को प्रतिबंधित करने के दिए निर्देश