होम / Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में केवल एक ही बारिश ने पूरा मौसम ही पलट कर रख दिया। कल हुई बूंदा बांदी के कारण हरियाणा के कई जिलों का तापमान तेजी से गिरा है। वहीँ हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्टभी जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सलाह दी है की वो गर्म कपड़े पहने। वहीँ मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 26 दिसंबर को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है उस से 27-28 दिसंबर को हरियाणा के सभी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।

  • बारिश से गिरा पारा
  • IMD ने जारी किया अलर्ट

CM Nayab Saini का कांग्रेस पर तंज बाबा साहेब अंबेडकर की घोर विरोधी कांग्रेस अब बाबा साहेब के नाम पर हक मांगने का ढोंग कर रही 

बारिश से गिरा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 22 दिसंबर की रात और 23 दिसंबर को दिन में हल्की माध्यम बारिश हुई है। वहीं 24 दिसंबर यानि कल भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी जिसके कारण प्रदेश में ठंड अचानक से बढ़ गई है। 3 दिन के हालात देखते हुए अब मौसम विभाग ने भी हलकी माध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीँ इस समय हरियाणा के कई जिलों में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ने लगी है।

CM Nayab Saini : गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच किया जाएगा मेट्रो विस्तारीकरण, इतने करोड़ किए जाएंगे खर्च 

IMD ने जारी किया अलर्ट

अब मौसम विभाग चंडीगढ़ की तरफ से भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दिनों तक बारिश होगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हल्की बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। हल्की बारिश के बाद गेंहू और सरसों की फसलों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। जिसके कारण किसानों के बीच एक ख़ुशी की लहर चल उठी है।

Charkhi dadri : सर्व कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन, आर-पार की लड़ाई की दी चेतावनी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT