India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा से लेकर पंजाब तक में कड़ाके की ठंड पड़ती हुई नजर आ रही है। वहीँ हरियाणा में बारिश के कारण तेजी से पारा नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा है। वहीँ हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। वहीँ पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मौसम में बदालव देखने को मिल रहा है। अगर बात करें कल की यानी सोमवार की तो कई राज्यों में तड़के सुबह झमाझम बारिश हुई है। जहाँ एक तरफ बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है तो वहीँ कोहरे से भी राहत मिली है। इसी के चलते मौसम विभाग ने आज के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।
वहीँ अन्य राज्यों के मुताबिक हरियाणा में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अगले कुछ दिन ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। वही बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना भी है। मौसम में इस बदलाव से पूरे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी।
कल सोमवार को गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई थी जिसके चलते ये उम्मीद जताई जा रही है कि बर्फ़बारी का सिलसिला यूँ ही जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।