प्रदेश की बड़ी खबरें

CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री बोले- इंद्री विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहेगी विकास की कमी, 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

  • इंद्री में छठ पूजा घाट बनाने, पीडब्ल्यूडी और मंडी बोर्ड की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा

  • बड़ा गांव के सब सेंटर को पीएचसी में किया जाएगा अपग्रेड

  • मुख्यमंत्री ने की इंद्री के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा

प्रवीण वालिया, India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए लगभग 11 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की कुल 4 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें मुगल माजरा गांव में 33 के.वी. सब-स्टेशन तथा मटक माजरी गाँव में स्विमिंग पूल का उद्घाटन शामिल है। इन पर 9 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत आई है। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने बीबीपुर जाटान व दनियालपुर के उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। इन पर 1 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

CM Nayab Saini : संगोहा व संघोई में पेयजल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य पर खर्च होंगे 24 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने जिला करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्री हल्कावासियों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगाई। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि महाग्राम योजना के तहत गाँव संगोहा व संघोई में पेजयल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य तीव्र गति से किया जायेगा, इस पर 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

छठ पूजा घाट : मुख्यमंत्री ने इंद्री में छठ पूजा घाट बनाने, पीडब्ल्यूडी की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये तथा मंडी बोर्ड की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। साथ ही, इंद्री हलके के स्कूलों के नवीनीकरण और उनके रखरखाव के लिए 5 करोड़ रुपए देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बड़ा गांव के सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा। हर्बल पार्क के विस्तार और सौंदर्यकरण का कार्य तीव्रता से किया जायगा।

Haryana Goverment: नायब सरकार की तरफ से हरियाणा की महिलाओं को बड़ी सौगात, अब नहीं भरना पड़ेगा किराया, मिलेगा रहने को आवास

धनौरा एस्केप में पानी के कारण प्रभावित होने वाले गांवों की समस्या का भी निराकण किया जाएगा, ताकि जलभराव के कारण फसलों को नुकसान न हो। इसके अलावा, गुढ़ा इंद्री में वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13 में बसे लोगों को मालिकाना हक देने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निरीक्षण करके नियमानुसार हल निकलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंद्री जैनपुर रोड से इंद्री खेड़ा रोड तक इंद्री एस्केप ड्रेन के साथ 2.5 किलोमीटर के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा।

Good News: दूर होगी नाराजगी! हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से जुड़ा है मामला, कृषि मंत्री ने किया ऐलान

इंद्री एस्केप पर वीआर ब्रिज बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि इंद्री एस्केप पर वीआर ब्रिज बनाया जायगा और पुराने पुल का नवीनीकरण भी किया जाएगा। इंद्री एस्केप पर आरडी 0-5200 से दायीं ओर रास्ते का निर्माण किया जायगा। उन्होंने कहा कि इंद्री बाईपास को फोर लेन करने के लिए फिजिबिलिटी चेक करवाकर इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा, इंद्री के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। धन्यवाद कार्यक्रम में इंद्री के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के मुख्य सचेतक रामकुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंद्री पहुंचने पर नायब सिंह सैनी का हलका की तरफ से अभिनंदन किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता, केन्द्रीय मंत्री एवं करनाल के सांसद के प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, भाजपा नेता भारत भूषण जुयाल, सुनील गोयल, राजबीर शर्मा, सोहन सिंह राणा, मेहर सिंह कलामपुरा, प्रवीण लाठर, रघबीर बतान, ईलम सिंह, धर्मपाल शाडिल्य, पंकज काम्बोज, मंडलाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, अनिल चौहान, अमित खेडा, श्यामलाल कश्यप, रणबीर गोयत, महिन्द्र सिंह पंजोखरा, मेमसिंह भौजी व मोहन सैनी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता गण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Maharaja Surajmal’s Unveiling Statue : सिरसा में मुख्यमंत्री ने किया महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण, बोले- सरकार ऐतिहासिक महापुरुषों की विरासत…

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…

20 mins ago