kumari selja
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जिसके बाद कई आलाकमान नेता वोट डालने पोलिंग बूथ पर भी पहुंचे। केवल मताधिकार का ही उपयोग नहीं किया बल्कि अन्य पार्टियों पर भी मतदान के दिन निशाना साधा। सैलजा से लेकर नायब सैनी तक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही मनोहर लाल खट्टर भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। आइए जानते हैं इन नेताओं के अलावा और किस-किस ने मतदान केंद्र पहुँच वोट डाला।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के हिसार निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार, सावित्री जिंदल ने मतदान केंद्र पहुँच कर अपना वोट डाला। अपना माताधिकार का उपयोग करने के साथ साथ उनोने जनता से भी वोट डालने की अपील की है। मीडिआ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने अपना वोट डाल दिया है। यह हिसार की जनता का चुनाव है, सभी को वोट करना चाहिए। मैं हिसार को सुंदर और विकसित बनाने की कोशिश करूंगी।
सावित्री जिंदल के अलावा कुमारी सैलजा भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंची। दरअसल, सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हिसार में मतदान किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “आखिरकार यह हमारी पार्टी हाईकमान है जो फैसला लेती है। आज की लड़ाई हरियाणा की किस्मत बदल देगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि, यह एक तरफा मुकाबला है बीजेपी मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है क्योंकि वो पहले से ही बहुत कमजोर हैं।
महिला नेताओं के अलावा हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार, दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी और मां के साथ सिरसा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। और उन्होंने मतदान का इस्तेमाल कर वोट डाला। उनका कहना है, ”इस बार हम आज़ाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन में हैं और हमें अच्छे नंबर मिलेंगे। दुष्यंत चौटाला के अलावा हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने भी बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है।
वहीँ दूसरी तरफ, हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाल दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत करते हुए CM सैनी ने कहा कि, विकसित हरियाणा के लिए वोट करें। वहीं, सीएम ने दावा किया कि तीसरी बार बीजेपी की सरकार बड़े मार्जिन से बनेगी। इसके अलावा, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है। 10 साल में बीजेपी सरकार ने काम किया है।
बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…