India News Haryana (इंडिया न्यूज), Oath Ceremony : हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा के सीएम के ताजपोशी होने जा रही है। जी हां, जीत की हैट्रिक लगाने वाली भाजपा के हरियाणा सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में देश के पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से शिरकत करने आ रहे हैं। इसको लेकर अब हरियाणा में अलग ही माहौल देखा जा रहा है।
बता दें के पीएम के साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। भाजपा द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को और भव्य और सुंदर बनाने के लिए पंचकूला के परेड ग्राउंड में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कई बड़े दिग्गज भी कार्यक्रम स्थल का लगातार दौरा कर रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी को भूला नहीं गया है उन्हें भी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओपी चौटाला, अभय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और आम आदमी पार्टी (AAP) सहित अन्य दलों को भी निमंत्रण दिया जाएगा।
इससे पूर्व भी हरियाणा में जब भी किसी भी किसी दल की सरकार बनती है तो उसके शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों को भी बुलाया जाता है। ज्ञात रहे कि इन 90 विधानसभा वाली सीटों पर भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है जिसके बाद अब सरकार बनाई जा रही है। इसी कारण 17 अक्तूबर को होने वाले समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…