India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा के चुनाव में इस बार सबसे अधिक हॉट सीट जिंद जिले की जुलाना को माना जा रहा है। इसकी असल वजह यह है कि यहां से पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहलवान विनेश फोगाट अखाड़े से चुनावी अखाड़े में आ खड़ी हुई हैं। कहने को इन्हे काफी मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है । लेकिन इनके सामने अन्य पार्टियों ने जिन उम्मीदवारों को उतारा है वो भी कुछ कम नहीं हैं। आपको बता दें विनेश फोगाट को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उनकी ससुराल इसी इलाके में है। कांग्रेस उनकी लोकप्रियता और जुलाना की बहू होने की वजह से उनकी जीत को लेकर भरोसा जाता रही है ।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश के लिए जीत हासिल करना इतना भी आसान नहीं हैं। क्यूंकि सभी दलों ने यहाँ से अपने हुकुम के इक्कों को मैदान में उतारा है। बात करते हैं आम आदमी पार्टी की तो आम आदमी पार्टी ने जिनको जुलना से टीकट दिया है वो भी एक पहलवान ही हैं। आप सरकार ने यहाँ से कविता दलाल को उम्मीदवारी दी है । जुलाना में कविता के उतरने से मुकाबला और भी रोचक हो गया है। आपको बता दें जहाँ एक तरफ जुलाना विनेश का ससुराल है तो दूसरी तरफ कविता यहाँ की मूल निवासी हैं।
Panipat की चारों विधानसभाओं के 58 नामांकन में से 16 हुए रद्द
वहीं बीजेपी ने यहाँ से एक खिलाड़ी को मैदान में उतार दिया है। आपको बता दें बीजेपी ने भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक राम निवास हुड्डा को महम से टिकट दिया है.रोहतक में 10 अप्रैल 1994 को एक किसान परिवार में पैदा हुए दीपक ने छोटी उम्र में ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। वहीं बीजेपी ने अटेली विधानसभा सीट से अंतरराष्ट्रीय शूटर आरती राव को मैदान में उतारा है। वो बीजेपी और कांग्रेस से छह बार सांसद और चार बार विधायक रह चुके अहीरवाल के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं।उन्होंने 2017 में खेलों से संन्यास ले लिया था. आरती खेलों से संन्यास लेने के बाद राजनीति में सक्रिय हो गई थी।
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…