India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parvinder Singh Pari: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ हुए कुछ समय बीत गया है। ऐसे में पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में बीजेपी ने एक बार फिर अपनी सरकार बना ली है । अब इसी बीच अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता अनिल विज से हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार परविंद्र सिंह परी ने पार्टी के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आक्रोश भरे अंदाज में उन्होंने कहा, “चुनाव हारना और चुनाव हराने में फर्क है। मुझे चुनाव हराया गया है, पार्टी ने ही एक बागी उम्मीदवार खड़ा करके एक साजिश रची और इसी के तहत मुझे चुनाव हराया गया है।
इसी बीच जब उनसे कुमारी शैलजा की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया तो इसपर परविंद्र परी ने कहा कि शैलजा जी की नाराजगी वही बेहतर बता पाएंगी, अगर वो सही समय पर आती तो चुनाव के नतीजे कुछ और होते इसके अलावा उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं राहुल गांधी जी को गलत सूचना दी गई, उन्हें मिसगाइड किया गया। हमें एक प्वाइंट दिया गया कि राहुल जी यहां से गुजरेंगे और हमें यहां पर इकट्ठा होना है।
जब हमने राहुल जी का काफिला और उनसे बात की तो उनको बताया गया कि ये एरिया अंबाला विधानसभा का इलाका ही नहीं है। इस बात को सुनकर वो चौंक गए । पूरे हरियाणा को ये अचंभा है कि एक ही छत के नीचे रहने वाले परिवार जो 6 बार चुनाव हार जाते हैं, उसके बावजूद उनको कांग्रेस पार्टी एक टिकट देती है, वो एक टिकट से नाखुश हुए और अपनी बेटी को अंबाला छावनी से निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में उतारा।
रतन टाटा के निधन पर मुकेश अंबानी क्या बोले?
इतना ही हैं परविंद्र परी ने कहा कि, कहीं ना कहीं राहुल गांधी जी को गलत सूचना दी गई, उन्हें मिसगाइड किया गया। हमें एक प्वाइंट दिया गया कि राहुल जी यहां से गुजरेंगे और हमें यहां पर इकट्ठा होना है। जब हमने राहुल जी का काफिला और उनसे बात की तो उनको बताया गया कि ये एरिया अंबाला विधानसभा का इलाका ही नहीं है। इसको सुनकर उन्हें अचंबा हुआ। पूरे हरियाणा को ये अचंभा है कि एक ही छत के नीचे रहने वाले परिवार जो 6 बार चुनाव हार जाते हैं, उसके बावजूद उनको कांग्रेस पार्टी एक टिकट देती है, वो एक टिकट से नाखुश हुए और अपनी बेटी को अंबाला छावनी से निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में उतारा।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…