India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर ठगों को बैंक खाते व सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को रूड़की व सहारनपुर से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान रजनीश निवासी कोटा मुरादनगर हरिद्वार व मोहर सिंह उर्फ मोनू निवासी नैनीखेड़ी सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त एक सिम कार्ड बरामद किया है।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में मनाना गांव निवासी नरेंद्र पुत्र सुखबीर ने 27 सितम्बर को शिकायत देकर बताया था कि उसका भतीजा आशीष कनाडा गया हुआ है। 27 अगस्त को उसके भाई देवेंद्र के मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉलर ने भाई से आशीष बनकर बात की और कहा उसके दोस्त की पत्नी बीमार है आप उसके खाते में 2.50लाख रुपये भेज देना। कॉलर ने खाता नबर व आईएफएससी कोड वॉटसअप पर भेज दिया। भाई ने कॉलर को आशीष समझकर उक्त खाता नंबर उसे देकर पैसे भेजने लिए कहा।
उसने अपने खाते से आरटीजीएस के माध्यम से उक्त खाते में 2 लाख रुपये भेज दिए। इसके थोड़ी देर बाद एक अन्य खाता नंबर देकर 2 लाख रूपये और भेजने के लिए कहा। उसने उक्त पैसे भी भेज दिए। 28 अगस्त को फिर उसी नंबर से कॉल आया 3 लाख रुपये और भेजने के लिए कहा।
उसने पैसे भेजकर भतीजे आशीष से बात की तो आशीष ने बताया उसने पैसों के लिए कोई फोन नहीं किया है। अज्ञात ठग ने फोन पर भतीजा बनकर बात कर उनसे 7.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना साइबर क्राइम ने नरेंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए सोमवार को उतराखंड के रूड़की से आरोपी रजनीश पुत्र सतीश निवासी कोटा मुराद नगर हरिद्वार को गिरफ्तार। ठगी गई राशि में से आरोपी रजनीश के खाते में 2 लाख रूपये डलवाए गए थे। पूछताछ में आरोपी रजनीश ने पुलिस को बताया उसने यूपी के सहारनपुर जिला के नैनखेड़ी गांव निवासी मोहर सिंह उर्फ मोनू को अपना बैंक खात व सिम कार्ड 20 हजार रूपये में बेचा था।
आरोपी रजनीश को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर उसकी निशानदेही पर मंगलवार देर शाम आरोपी मोहर सिंह को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी मोहर सिंह से खुलासा हुआ वह लोगों से 10 से 20 हजार रुपये में खाता व सिम कार्ड खरीकर अपने साथी अर्जुन व अमित को 30 हजार रुपये में बेच देता था।
आरोपी ने रजनीश से उसका खाता खरीदकर साइबर ठगों को बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो मोबइल फोन व वारदात में प्रयुक्त एक सिम कार्ड बरामद कर बुधवार को आरोपी मोहर सिंह को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से साइबर ठगों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी।
BJP Membership Drive : 8 नवंबर को मुख्यमंत्री की सदस्यता से शुरू होगा भाजपा का तीन दिवसीय सघन अभियान
Rao Narbir Singh ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- ग्लोबल सिटी की डीपीआर जल्द से जल्द करें तैयार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: पलवल जिले के हथीन में नगर पालिका ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohali's Fortis Hospital : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Case: देश में ठगी के नए-नए तरीके सामने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर शाम के समय गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jobs In Haryana: हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए…