होम / हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कि एटीएम को फिर बनाया निशाना, इतने लाख था कैश

हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कि एटीएम को फिर बनाया निशाना, इतने लाख था कैश

• LAST UPDATED : April 25, 2022

हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कि एटीएम को फिर बनाया निशाना, इतने लाख था कैश

इंडिया न्यूज, नारनौल।
हरियाणा में (नारनौल एटीएम चोरी न्यूज) बदमाशों के हौंसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। कभी बैंक की कैश वैन का निशाना बनाया जा रहा है तो कभी बैंक में घुसकर सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हैं वहीं आज हरियाणा के नारनौल शहर में बदमाश लाखों रुपए से भरी एटीएम को चुराकर ले गए। अपराधियों ने मशीन को गैस कटर से काटकर पूरी वारदात को अंजाम दिया, जिसमें 17.36 लाख रुपए कैश था। फिलहाल जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : हिसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गन प्वांइट पर 20 लाख लूटे 

जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही

जानकारी के मुताबिक नारनौल शहर में महेन्द्रगढ़ रोड पर पंचायत भवन केपास एक एक्सिस बैंक है जहां एटीएम बूथ बना हुआ है। यहां पर एक ही बूथ में दो एटीएम हैं। रविवार रात बेलगाम बदमाशों ने यहां एटीएम बूथ का शीशे का दरवाजा तोड़कर नगदी से भरी एटीएम को गैस कटर से काटा और सारा कैश ले गए। सोमवार सुबह जैसे ही बूथ से एक मशीन गायब नजर आई तो तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए, लेकिन लाखों रुपए कैश चोरी करने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते दिनों 19 अप्रैल को भी नारनौल शहर में बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Connect With Us : Twitter Facebook