India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के गांव सरफ़ाबाद माजरा में चोरों ने भगवान के घर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने माता के सोने के आभूषण, भगवान की मूर्ति और पंखे लेकर चोर हुए रफ़ू चक्कर हो गए। मंदिर में हुई चोरी के मामले की मंदिर कमेटी द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। जानकारी मुताबिक़ करनाल के सरफाबाद माजरा में चोरों के हौसले बुलंद भगवान के घर को भी नही छोड़ा।
देवी मंदिर में माता के आभूषण और भगवान की मूर्ति पर किया हाथ साफ, रोजाना की तरह पूजा करने पहुँचे लोगो ने मामले की जानकारी मंदिर कमेटी को दी मंदिर के पांचों ताले टूटे हुए मिले। मंदिर कमेटी के लोगो ने बताया चोर इतने शातिर बताए जा रहे हैं मंदिर में तसल्ली बख्श चोरी की गई है, माता के आभूषण और अन्य समान लेकर रफ़ूचक्कर हो गए, पहले भी माता के मंदिर में चोरी हो चुकी है, इस तरह से हुई चोरी की घटना के बाद भगतो की आस्था को ठेस पहुंची है।