Haryana Panchayat Polls : 5 नवंबर से शुरू होगी पंचायत के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया : धनपत सिंह

  • चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामांकन के लिए मूल निवासी प्रमाण पत्र देने की भी नहीं आवश्यकता

इंडिया न्यूज, Harana News (Haryana Panchayat Polls) : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह (Dhanpat Singh) ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 5 नवंबर, 2022 से तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस चरण में फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए 22 नवंबर व पंच-सरपंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।

धनपत सिंह ने कहा कि नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र जमा करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आयोग ने इस संबंध में पहले ही स्थिति साफ कर दी है। उम्मीदवार को महज खुद से सत्यापित एक शपथ-पत्र (एफिडेविट) देना होगा, जिसमें अपने से संबंधित सभी फ़ौजदारी/Criminal(पुलिस) केसों की जानकारी उस शपथ पत्र में देनी होगी। इसी के आधार पर नामांकन भरा जा सकता है।

धनपत सिंह ने कहा कि इसी प्रकार पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिये चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जो भी उम्मीवादर चुनाव लड़ रहा है, सिर्फ उसका नाम संबंधित पंचायत, पंचायत समिति अथवा जिला परिषद की मतदाता सूची में दर्ज होना जरुरी है। धनपत सिंह ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से अपील की कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों पर ही विश्वास करें, अन्य अफवाहों पर ध्यान न दें।

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को देना होगा सिर्फ अपने से जुड़ा नो-ड्यूज सर्टिफिकेट

धनपत सिंह ने कहा कि पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, उसे सिर्फ अपने से जुड़ा “नो-ड्यूज सर्टिफिकेट”(NDC) देना होगा। उस व्यक्ति पर यदि कोई देनदारी नहीं है तो वह चुनाव लड़ सकता है।

धनपत सिंह ने बताया कि यह संशय बना हुआ है कि यदि परिवार के किसी सदस्य पर केन्द्रीय सहकारी बैंक, हरियाणा राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक अथवा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति का कोई ऋण बकाया हो या बिजली विभाग (UHBVN/DHBVN), के बिलों की देनदारी है तो क्या उस परिवार का कोई अन्य सदस्य चुनाव लड़ सकता है या नहीं? आयोग ने इस संबंध में अब स्थिति साफ कर दी है। नामांकन पत्र भरने वाले व्यक्ति के खुद के नाम पर कोई बकाया नहीं होना चाहिये! इन चार संस्थाओं/बैंकों को छोड़कर किसी अन्य राष्ट्रीयकृत (nationalised) बैंक अथवा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक या निजी बैंक से नो डयूज सर्टिफिकेट जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है।

तीसरे चरण में 22,08,849 मतदाता

धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 8 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि इन 4 जिलों में कुल 25 ब्लॉक हैं। इनमें 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्यों तथा 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें : Haryana Panchayat Polls 2022 : सर्वसम्मति से चुनी ग्राम पंचायत को मिलेंगे 11 लाख रुपए : डिप्टी सीएम

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Abhay Chautala Taunts Dushyant : ‘जो हमें खत्म करना चाहते थे, वो आज खुद ही’…अभय ने साधा पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…

14 mins ago

77th Sant Nirankari Samagam : तीन दिवसीय संत निरंकारी समागम का शुभारंभ, पहले दिन लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु 

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…

1 hour ago

Minister Anil Vij ने शहीद स्मारक के आर्ट वर्क का बारीकी से किया निरीक्षण, स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

विज ने अंबाला छावनी के शहीद स्मारक, बैंक स्क्वेयर एवं 12 क्रॉस रोड पर नाले…

2 hours ago

Cyber ​​Crime News : चार साल पहले गुम हुए मोबाइल फ़ोन का जानें कैसे हुआ Misuse…आरोपी ब्लैकमेलर गिरफ्तार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber ​​Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय…

3 hours ago